Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

स्मार्ट सिटी को ग्रीन सिटी बनाने के लिए हुआ पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जुलाई: हरित-हरियाणा अभियान के तहत स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को ग्रीन सिटी बनाने के लिए एक और सक्रिय कदम बढ़ा दिया गया है। विशाल पौधारोपरण अभियान के तहत पौधा वितरण कार्यक्रम का उद्वघाटन किया गया। फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट शहर को हरा-भरा रखने के लिए पहले भी इस तरह के अभियानों का आयोजन कर चुकी है। इस साल हरित-हरियाणा अभियान के तहत तीसरे साल विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के मार्गदशर्न में सैक्टर-12 स्थित टाउन पार्क के सामने बनाए गए पौधा वितरण केंद्र का उद्वघाटन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ० प्रशांत भल्ला व अन्य पदाधिकारी डॉ० अमित भल्ला, नवदीप चावला, केसी लखानी, डॉ राकेश गुप्ता, बीआर भाटिया, नरेंद्र अग्रवाल व नरेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया। इस नेक कार्यक्रम में युवा बीजेपी नेता अमन गोयल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
पौधा वितरण कार्यक्रम में नींबू, अनार, करौंदा, आडू, कटहल, अंगूर, जामुन, बेलपत्र, फालसा, अमरुद, नीम, शहतूत, चांदनी व गुड़हल के पौधे वितरित किए जा रहे हैं।
इस मौके पर फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन व मानव रचना शिक्षण संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट पर्यावरण बचाने के हर अभियान में शामिल रहा है। इससे पहले भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस बार बतौर हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आम जन से पौधे लगाकर उसका ध्यान बच्चे तरह रखने का आग्रह किया है। पर्यावरण मंत्री के हरित हरियाणा अभियान को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट अग्रणी भूमिका निभाएगा।
वहीं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि मुफ्त पौधे देने से पहले पौधों की देखभाल के लिए शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। क्योंकि पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल का संकल्प बेहद जरूरी है। इससे पहले गुरूग्राम, पलवल और कालका में पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल हरित हरियाणा अभियान के तहत दौरा कर चुके हैं।
30 जुलाई को होगा विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की अगुवाई में 30 जुलाई को फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट 1 लाख पौधे लगाएगा। 30 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक टाउन पार्क के पास हुडा ऑफिस के सामने ग्रीन राहगिरी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम जन शहर को हरा भरा रखने के लिए अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसी के बाद पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
यहां से ले सकते हैं पौधे
28 व 29 जुलाई को चलाए जा रहे पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत सुबह 6 बजे से 8 बजे तक टाउन पार्क के सामने राजा नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद-तिगांव रोड़ और सैक्टर-2 की मार्केट में वृक्ष वितरण केंद्र से शपथ पत्र भरकर मुफ्त पौधे प्राप्त कर सकते हैं। शपथ पत्र भरकर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 2 पौधे मुफ्त दिए जा रहे हैं।
पर्यावरण दिवस पर तय हुआ लक्ष्य
पर्यावरण दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार ने एक पौधा हर हरियाणवी के नाम का संदेश देते हुए ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने सभी फरीदाबाद वासियों, निजी और सरकारी संस्थानों से सहयोग की अपील की है। इससे पहले फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने टाउन पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने का कार्य, बीके अस्पताल में 5 और 10 रूपये में थाली, स्वच्छ और सुरक्षित फरीदाबाद के लिए मैराथन का आयोजन और पक्षियों की सेवा के लिए प्रोजेक्ट पंछी अभियान भी चलाया है।


Related posts

मल्होत्रा ने कहा, सरकार एमएसएमई सैक्टर के लिए नकदी समस्या का समाधान करे।

Metro Plus

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों का दी गई आने वाले कलाम को सलाम छात्रवृति

Metro Plus

बच के रहना रे, फरीदाबाद में कोरोना पोजोटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हुई।

Metro Plus