Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में किया फलदार वृक्षों का पौधारोपण

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट

फरीदाबाद, 30 जुलाई: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा हरित फरीदाबाद अभियान के तहत फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। एन.एच.-1 स्थित राजकीय मिडिल व प्राईमरी स्कूल में किए गए इस पौधारोपण समारोह में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों के अलावा स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए फलदार पौधे लगाए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, चार्टर सदस्य सुभाष जैन, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ प संजय गोयल, संजय अत्री, सौरभ मित्तल, आकाश बहल, ईनर व्हील क्लब की प्रधान नेन्सी बब्बर व डॉ.रंजीता वर्मा सहित मिडिल स्कूल के हेडमास्टर ओमप्रकाश, प्राईमरी विंग के हेडमास्टर सुनील तथा स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं व स्कूली छात्र भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बरसात के इस मौसम में हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि इससे जहां पर्यावरण की रक्षा हो सके वहीं बच्चों को खाने के प्राकृतिक फल भी मिल सके। स्कूल के सभी बच्चों ने स्कूल प्रांगण में लगाए छायादार पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प भी लिया।



Related posts

पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सारोकार के कार्यों से भी जुड़ें विद्यार्थींं: यशपाल

Metro Plus

सीमा जैन ने लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर ज्ञापन सौंपा

Metro Plus

Asha Jyoti विद्यापीठ में Free नेत्र जांच शिविर में 645 लोगों ने कराई अपनी आंखों की जांच

Metro Plus