Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर भाजयुमो ने कार्यकर्ताओं की बैठक

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ता राजेश कौशिक को जिला सचिव का दायित्व दिया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगामी 2, 3 व 4 अगस्त को हरियाणा प्रवास के तहत रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर फरीदाबाद के सैक्टर-9 स्थित जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने की।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह हरियाणा प्रवास हरियाणा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में एक जोश एवं ताकत का स्मरण करेगा जिससे संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि 2019 में भी पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आये इसको लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा काफी महत्व रखता है। इसलिए रोहतक में होने वाली बैठक में आप सभी पूरी तैयारी के साथ पहुंचकर अमित शाह के दिशा-निर्देशों को सुने और उन पर अमल करें।
जितेन्द्र चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सुशासन पूरी तरह से सफलता की ओर जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण राष्ट्रपति चुनाव है। आज देश की जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी ही इस देश को आगे ले जा सकती है इसलिए जनता आज एक जुट होकर भाजपा का सहयोग कर रही है।
इस अवसर पर भाजयुमो के सभी मण्डल अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर दी गयी जिम्मेवारियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने की बात कही।
वहीं इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ता राजेश कौशिक की संगठन के प्रति निष्ठा एवं निरंतर करते हुए कार्यो को देखते हुए राजेश उन्हें जिला सचिव के दायित्व पर नियुक्त किया। उन्होंने कहा की राजेश कौशिक इस दायित्व को पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाते हुए जिला फरीदाबाद के साथ-साथ बल्लभगढ़ विधानसभा को मजबूत बनाने में पूरा योगदान देंगे।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के अलावा जिला महामंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक सुरेन्द्र बिधूड़ी, जिला कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता, विधानसभा प्रभारी सुमंत चंदेल, जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया प्रमुख राहुल दीक्षित सहित अन्य सभी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।


Related posts

Manav Rachna में किया गया फरीदाबाद का पहला लिटरेचर फेस्ट-कुकडुकू लिट फेस्ट

Metro Plus

भाजपा राज में प्राचीन मेेलों का भी हो रहा है राजनीतिकरण: लखन सिंगला

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस दिवस

Metro Plus