Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS केआदर्श सिंह ने मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अगस्त: FMS के शूटर आदर्श सिंह ने 17वें कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने जिले और विद्यालय को गौरवान्वित किया। आदर्श ने 22 स्पोट्र्स पिस्टल वर्ग में 600 में से 576 अंक प्राप्त करके कांस्य पदक जीता ।
इस अवसर पर आदर्श ने अपने स्कूल एफ एमएस और अपने माता-पिता को उनके लगातार समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल के निदेशक उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशि बाला ने आदर्श को अपने राज्य हरियाणा और स्कूल एफ एमएस की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसी के साथ आदर्श सिंह ने आज होने वाले 10 मीटर पिस्टल युवा वर्ग में खेलने के लिए भी अपना स्थान बना लिया।


Related posts

धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती, जानिए कहां और कैसे?

Metro Plus

China, the Partner Nation for Surajkund Mela-2016: Dr. Sumita Misra

Metro Plus

स्वर्गीय चन्द्रशेखर ने देश और समाज का नाम रोशन किया: उमेश भाटी

Metro Plus