मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 अगस्त: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिवलाल शर्मा , निर्देशक भारत भूषण शर्मा, उप-निर्देशिका कमल अरोड़ा, स्कूल का स्टॉफ एवं सभी अभिभावकगण उपस्थित थे। स्कूल के रंगा-रंग कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया गया। छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्य, भाव भंगिमाओं ने उपस्थित जनसमुदाय का दिल जीत लिया ।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शिवलाल शर्मा ने कहा की इन बच्चों में अदभुत प्रतिभा है और इन छोटे बच्चों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का संजीव मंचन देखकर ऐसा लगता है की हम इस समय सचमुच मथुरा एवं गोकुल में ही बैठे है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी है। जिन्होंने बहुत कम समय में तैयारी कर मंच पर अपनी कला को दिखाया है। उन्होंने कहा की भगवान श्रीकृष्ण ने हमें कर्मयोग की शिक्षा दी है। श्रीकृष्ण ने गीता में मनुष्य को संबोधित करते हुए कहा है कि तू केवल अपना कर्तव्य निर्वाहन कर फल की चिंता तू मुज पर छोड़ दे। हमें इस संसार में जो भी कर्म मिला है। हमें उसका भली प्रकार पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम में स्कूल निर्देशक भारतभूषण शर्मा ने बताया कि वास्तव में ही ये बच्चे प्रशंसा के लायक हैं जिन्होंने बेजिझक होकर मंच पर अपनी कला को दर्शया है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा की आप धन्य है की आपका बच्चा यहां मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है वर्ना कभी-कभी तो व्यक्ति का पूरा जीवन निकल जाता है। वह मंच पर कभी नहीं आ पाता। उन्होंने अभिभावकों को पूर्व निमंत्रण देते हुए कहा की हम नवंबर माह में वार्षिकोत्सव मनाने जा रहे है। जिसमें विद्यालय के लगभग 800 स्टूडेंटस भाग लेंगे।
इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका कमल अरोड़ा ने उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए की उन्होंने मनुष्य को सदैव कर्मपथ पर अग्रसर रहने की सीख दी और विपरीत परिस्थितयों मे भी हार न मानने की शिक्षा दी है हमें भी उसी प्रकार निराशय का भाव न लाकर जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर जीना चाहिए।