Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

ग्रामीण जोनल लीग वॉलीबॉल के लिए फरीदाबाद टीम का चयन 15 को होगा: सतीश फौगाट

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद/पलवल, 13 अगस्त: जिला पलवल के बंचारी में चार और पांच सितम्बर को हरियाणा ग्रामीण जोनल लीग का आयोजन होगा, जिसमें गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद की टीमें हिस्सा लेंगी। फरीदाबाद टीम का चयन फरीदाबाद के जिला सचिव रमेशचंद्र बूरा और प्रधान सतीश फौगाट की देख-रेख में मंगलवार 15 अगस्त को कोठी नंबर 129, सैक्टर-45 फरीदाबाद के पास स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में सांय 4.00 बजे से होगा। इस चयन में उम्र की कोई सीमा नहीं है। इच्छुक खिलाडी मैदान में पहुंचकर ट्रायल में हिस्सा ले सकते है। ट्रायल के बाद चुनी हुई 12 सदस्यीय टीम चार सितम्बर को बंचारी में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
ज्ञात रहे की यह प्रतियोगिता पहले 20 और 21 अगस्त हो होनी थी जिसे अब बदलकर 4 व 5 सितम्बर कर दिया गया है ।
सतीश फौगाट ने कहा कि वॉली-बॉल खेल को नई ऊचाईयां देना एसोसिएशन का ध्येय होगा। एसोसिएशन द्वारा जिले में खिलाडिय़ों की अच्छी नफरी तैयार करना तथा प्रदेश में फरीदाबाद जिले की दमदार भागीदारी प्रस्तुत करना एसोसिएशन का प्रमुख लक्ष्य रहेगा।


Related posts

मोदी सरकार के चार वर्षाे को जिले के कांग्रेसियों ने विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया

Metro Plus

मानव रचना में स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं

Metro Plus

इनेलो टिकट सेल विवाद: कौन है वह दीपक जिसने इनेलो टिकट के लिए अजय चौटाला को 50 लाख दिए ?

Metro Plus