Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा द्वारा किया जा रहा है श्रीमद्वभागवत कथा का आयोजन

भारतीय संस्कृति ही भारत की पहचान है: अनीता शर्मा
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अगस्त: जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर 187वां श्रीमद्वभागवत कथा भक्ति ज्ञान समागम का शुभारंभ ग्रीनफील्ड कॉलोनी में कलश यात्रा निकालकर किया गया। इसमें भाजपा की महिला जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा के साथ-साथ सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। खास बात यह रही कि दूर-दराज से आई मुस्लिम महिलाओं ने भी कलश यात्रा में भाग लिया और सामाजिक सद्वभावना का परिचय दिया। भागवत कथा वाचन श्रद्वेय पं०गंगाराम शास्त्री द्वारा किया जाएगा जबकि आयोजन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा द्वारा किया गया है।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त से शुरू हुई यह कथा 19 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 3 से 6 बजे तक चलेगी। अनीता ने आग्रह किया है कि सभी महिलाएं एवं भक्तजन भारी से भारी संख्या में यह कथा सुनने पहुंचे और प्रभु का गुणगान करें। अनीता शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का सुनना बड़े भाग्य की बात है और इसका श्रवण करने से सभी सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
इस मौके पर कलश यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की संजू देवी, नारायण शर्मा, किशोर शर्मा एवं हरजिंद्र शर्मा के अलावा किसान मोर्चा सदस्य बी.डी. कौशिक आदि लोगों ने भाग लिया।


Related posts

ओवर ऐज के चलते एक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों को किया मैच से बाहर: अंडर-15 क्रिकेट टैलेन्ट सर्च मैच में हो रही थी धांधली

Metro Plus

मिशन जागृति के स्वयंसेवक पीताम्बर लगते हैं जिन्हें येलो ब्रिगेड भी कहते हैं: सीमा त्रिखा

Metro Plus

हॉमर्टन के छात्रों ने दिया एड्स से बचाव का संदेश

Metro Plus