Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

मानव सेवा समिति ने ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,16 अगस्त: शहर की जानी-मानी समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व विजय उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। सैक्टर-15ए स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस विजय उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एफआईए के संजीव खेमका ने शिरकत की जबकि उद्योगपति योगेश गुप्ता ने समारोह अध्यक्ष के तौर पर। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, एनआईटी रो० संजय जुनेजा तथा समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंंक के रीजनल मैनेजर आरपी शर्मा समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर थे। अतिथिगणों ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर जन-गण-मन के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
समारोह में संस्कृति संगम मंदिर, मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ व बाल निर्माण स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर नृृत्य पेश करके कार्यक्रम में अपनी सुंदर छटा बिखेरी।
इस अवसर पर फरीदाबाद से आईएएस में चयनित किरण भड़ाना, मिस युनाईटिट नेशन चुनी गई अमीशा चौधरी व महिला पहलवान नीलम सिंह को सर्वोच्च सम्मान फरीदाबाद गौरव से सम्मानित किया गया। समिति का सर्वोच्च सम्मान मानव रत्न विश्व हिन्दु परिषद् हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता व मानव भूषण प्रमुख समाजसेवी रोटेरियन प्रेम पसरीजा को प्रदान किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ० रवि भाटिया, डॉ० अभिषेक कसाना, समाजसेवी बृजमोहन झंवर, बलराज गुप्ता व समाजसेविका दिव्या विरमानी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूजा हुड््डा को खेल भूषण व दिशा चथरथ सहित मानव परिवार के 43 बच्चों को विद्या गौरव सम्मान दिया गया।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, महेन्द्र सर्राफ, चेयरमैन महिला सैल ऊषा किरण शर्मा व अन्य पदाधिकारी वाई.के. माहेश्वरी, बी.आर. सिंगला, राजराठी, बांकेलाल सितोनी, सीमा मंगला, संदीप राठी, केदारनाथ अग्रवाल, प्रदीप टिबरीवाल, अमर खान, एस.सी.गोयल, अरूण अहुजा आदि ने आए हुए सभी अतिथियों को सम्मान पट्टिका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Related posts

सुमित गौड़ सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ हल्ला बोल रैली में शामिल हुए।

Metro Plus

Mr. Manohar Lal being presented with a memento during the concluding ceremony of Ratnawali Festival at Kurukshetra University…

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में किया गया ग्रैंड पेरेंट्स-डे का आयोजन

Metro Plus