Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

संत निरंकारी मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

शिविर में 326 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अगस्त: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में सन्त निरंकारी मंडल ब्रांच फरीदाबाद द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 326 श्रद्वालु भक्तों ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर का उद्वघाटन दिल्ली मुख्यालय से पधारे संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव सी.एल. गुलाटी ने किया। रक्तदान इकत्रित करने के लिए दिल्ली से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी और फरीदाबाद से बी.के अस्पताल के डॉक्टरो की टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में जिला उपायुक्त, आईएएस समीर पाल सरो, विधयाक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पार्षद सुभाष अहुजा, सचिव रेडक्रॉस बी.बी. कथूरिया इत्यादि उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
शिविर के दौरान एक सत्संग का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता सी.एल. गुलाटी ने की। सत्संग में आये श्रद्वालु को सम्बोधित करते हुए गुलाटी ने कहा की संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन प्रतिवर्ष देश भर में रक्तदान की श्रृंखला आयोजित करती है। इस वर्ष भी इस श्रृंखला में 500 से अधिक रक्तदान शिविर देश के विभिन्न भागों में आयोजित हो रहे है। फरीदबाद में भी इसी श्रृंखला में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है।इस मौके पर संदर्भ में एक जागरूकता रैली निकली गई। यह रैली सैक्टर-16 से प्रारंभ हो कर एनआईटी-5 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन तक पहुंची। इस रैली को दिल्ली मुख्यालय से आए जे.एस. खुराना ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करवाया।
शिविर का आयोजन ब्रांच संयोजक ए.एस. चौधरी की देख-रेख में किया गया। इस दौरान रक्तदानाओं की प्राथमिक जांच और सभी ओर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया। रक्तदानाओं के लिए उपाहार का भी प्रबंध किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सी.एल. गुलाटी एवं सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने निरंकारी सेवादल का इस रक्तदान में योगदान की सराहना की। आमतोर पर महिलाएं रक्तदान करने से संकोच करती है लेकिन यहां महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान में अपना योगदान दे रही है । जहां 226 पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन कराया वहीं 174 महिलायों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया।


Related posts

Delhi Scholars स्कूल नेे मनाया मदर्स-डे

Metro Plus

Vidyasagar International में धूमधाम से मनाया गया 10वां फाउंडेशन डे

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशन में छात्राओं ने किए मनमोहक डांस तो कवियों ने हास्य रस की कविताओं से समां बांधा

Metro Plus