Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी फाऊंडेशन में योगदान के लिए किया गया नवीन गुप्ता को सम्मानित

डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी के नेतृत्व में रोटरी फाऊंडेशन के लिए इकट्ठे किए गए 1.2 मिलियन डॉलर
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 01 सितम्बर: रोटरी फाऊंडेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रहे गेरी सी.के हांग ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता को सम्मानित किया है। नई दिल्ली के पंचसितारा होटल पुलमेन ऐरोसिटी में आयोजित ब्लैक टाई डिनर (मिलियन डॉलर, फंडरेशर) नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिस समय यह सम्मान रोटेरयन नवीन गुप्ता को दिया गया था उस समय डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी, पीडीजी विनोद बंसल, पीडीजी डॉ. सुशील खुराना तथा अस्सिटेंट गवर्नर डॉ.आर.एस.वर्मा मंच पर मौजूद थे। रोटरी डिस्ट्रिक-3011 द्वारा आयोजित इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रहे गेरी सी.के हांग चीफ गेस्ट के तौर पर चाईना से सपत्नीक आए थे जबकि टीआरएफ ट्रस्टी पीआरआईडी सुशील गुप्ता ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर डीजीई विनय भाटिया, डीजीएन सुरेश भसीन, आईपीडीजी डॉ. सुब्रह, पीडीजी संजय खन्ना, पीडीजी आशीष घोष, पीडीजी रंजन ढींगरा आदि विशेष तौर पर कार्यक्रम में मौजूद थे।
गौरतलब रहे कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान विजय जिंदल ने मेजर डोनर लेवल-3 तथा सुरेश चंद्र ने मेजर डोनर लेवल-2 पर आकर रोटरी फाऊंडेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके चलते क्लब के अध्यक्ष नवीन गुप्ता को उस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमें पूरे रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से गिने-चुने मात्र करीब 125 रोटेरियंस ही मौजूद थे।
इस फंड रेजिंग कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के विभिन्न रोटेरियंस द्वारा डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी के नेतृत्व में 1.2 मिलियन डॉलर (12 लाख डॉलर) रोटरी फाऊंडेशन के लिए दिए गए जोकि अपने आप में एक रिकार्ड था।

 

 


Related posts

चन्द्रशेखर फरीदाबाद जिले के उपायुक्त बने और आदित्य दहिया निगमायुक्त

Metro Plus

प्रोत्साहन ट्रस्ट और रोटरी क्लब 8 मार्च को महिला दिवस पर लगाएगा हेल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर

Metro Plus

Adv. Rajesh Khatana कांग्रेस पार्टी की युथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

Metro Plus