Metro Plus News
एजुकेशनदिल्लीफरीदाबादरोटरीवीडियो

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा काव्य पाठ एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 सितंबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हिन्दी दिवस के अवसर पर आज काव्य पाठ एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डबुआ कालोनी स्थित ए.डी०सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई इस कविता प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के कवि दिनेश रघुवंशी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.सुभाष श्योराण ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि कवि दिनेश रघुवंशी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, ऋचा गुप्ता तथा दीपक यादव आदि का फूलों का बुके भेंटकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में स्कूल के पांचवी से 10वीं कक्षा तक के 28 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न ग्रुपों में कविता सुनाकर जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरी वहीं कवि दिनेश रघुवंशी ने भी देशभक्ति तथा मां पर काव्य पाठ कर सबका दिल जीत लिया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कवि दिनेश रघुवंशी ने कहा कि हिन्दी को भारतीय संविधान में संवैधानिक रुप से आज ही के दिन वर्ष 1949 में देवनागरी लिपि के साथ भारत की राजभाषा घोषित किया गया था। राजभाषा प्रचार समिति की संस्तुति पर 14 सितम्बर, 1953 से संपूर्ण भारत में आज का दिन हिन्दी दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत की नई पीढ़ी भले ही अंग्रेजी को तवज्जो दे रही हो लेकिन पूरे विश्व में हिन्दी की महता साल दर साल बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि हिन्दी अब नई प्रौद्योगिकी के रथ पर सवार होकर विश्वव्यापी बन रही है। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अंत में विजेता घोषित किए गए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।     

 


Related posts

मानव रचना ने शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में नवाचार के लिए किया ओरिएन्ट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के साथ समझौता

Metro Plus

Fogaat School में हुआ धार्मिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन

Metro Plus

बीके हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया

Metro Plus