विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोंडा तिगांव ने दूसरा स्थान जबकि फौगाट पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला
बंसी विद्या निकेतन स्कूल की छात्रा दीपाली रही सर्वश्रेष्ठ वक्ता
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 सितंबर: फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 द्वारा चतुर्थ अंर्तविद्यालयी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ए.डी. सीनियर सैंकेंडरी स्कूल डबुआ कालोनी ने पहला स्थान हासिल कर चौधरी नत्थी सिंह चल विजयोपहार (रनिंग ट्रॉफी) पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोंडा तिगांव को दूसरा तथा मेजबान फौगाट पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान हासिल कर ही संतोष करना पड़ा। बंसी विद्या निकेतन स्कूल की वक्ता छात्रा दीपाली को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक प्रतिभागी भाषण विषय संस्कारों की निकली हवा, दिनोंदिन उग्र होता युवा तथा पिता की महत्ता पर बोले। ए.डी. सीनियर सैंकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल डॉ.सुभाष श्योराण ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने स्कूल के प्रतिभागी छात्रों को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) रेवाड़ी कमल कृष्ण गोयल तथा भाजपा निगम पार्षद वार्ड नम्बर-10 मनवीर भड़ाना ने दीप प्रज्वलन करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं डीएफएससी कमल कृष्ण गोयल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने बुजुर्ग पूर्वजों को कोई रचनात्मक कार्य करके ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। फौगाट स्कूल प्रबंधन द्वारा फौगाट संस्था के संस्थापक चौधरी रणबीर के पिताजी स्वर्गीय चौधरी नत्थी सिंह की याद में शुरू की गई अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता काबिले प्रशंसनीय है।
पुरस्कार वितरण करने उपरांत सेक्टर-55 थाना प्रबंधक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भाषण के सभी विषय विद्यार्थियों को दिशा प्रदान करने वाले हैं। पिता की महत्ता, संतों की सत्ता में भागीदारी, पत्रकारिता में ब्लैकमेलिंग, शिव कांवड़ अंधानुकरण, आरक्षण, युवाओं में संस्कारहीनता बहुत ही प्रासंगिक विषय हैं।
प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक कमल किशोर कौशल, रणधीर सिंह चौहान और आचार्य बालकृष्ण शास्त्री उपस्थित थे।
फौगाट स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने आये हुए सभी प्रतिभागी विद्यालयों व निर्णायकमंडल तथा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का यह उत्तम तरीका है।
इस प्रतियोगिता मेंं 20 स्कूलों ने भाग लिया जिनमें मेजबान स्कूल के अतिरिक्त शिवा स्कूल सीकरी, एस.आर.एस. ऊँचा गांव, गंगोत्री मॉडर्न स्कूल बल्लबगढ़, कला मंदिर साहुपुरा, बी.के.हाई स्कूल जवाहर कॉलोनी, ए.डी. स्कूल डबुआ कॉलोनी, कुंदन ग्रीन वैली बल्लबगढ़, बंसी विद्या निकेतन राजीव कॉलोनी, गीता पब्लिक स्कूल मच्छगर, राहुल स्कूल राजीव कॉलोनी, पटेल स्कूल राजीव कॉलोनी, श्रीराम स्कूल फतेहपुर बिल्लोच, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोंडा तिगांव, बी.एस.मेमोरियल पब्लिक स्कूल आदर्श नगर बल्लबगढ़, न्यू पब्लिक स्कूल सीकरी, हिन्दू स्कूल बल्लबगढ़ आदि विशेष तौर पर शामिल थे।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह, दीपचंद, उषा सिंह, पूर्णिमा, गोविन्द सिंह, उमेश गुप्ता, महावीर सिंह, जोगिन्दर सिंह, कुणाल राजपूत, नीतू चुटानी, ऋतू दलाल, किरण बाला, हरिचंद वैष्णव, सुनील अधाना, डॉ. रामप्रकाश, ओमप्रकाश छौंकर, भूपेंद्र सोरायण, भारत भूषण शर्मा, अभिनव चौहान, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे ।