Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

अग्रवाल समिति तथा रोटरी क्लब द्वारा 24 सितंबर को किया जा रहा है रक्तदान शिविर, नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर तथा फिजियोथैरपी कैंप का आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 21 सितम्बर: अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन रविवार, 24 सितंबर को किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर तथा फिजियोथैरपी कैंप का आयोजन किया जाएगा। चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा वित्त समिति के प्रदेश के चेयरमैन एवं उद्योगपति नरेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम बल्लभगढ़ के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर निगम फरीदाबाद के अधीक्षक अभियंता रमेश बंसल, उद्योगपति विनोद गर्ग, उद्योगपति मुकेश मंगला, बिजेन्द्र बंसल ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे।
संस्था के प्रधान एडवोकेट जितेंद्र सिंगला व सचिव ललित गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सहयोग से रक्तदान शिविर में इस बार उन्होंने 100 यूनिट रक्त एकत्र करने का टारगेट रखा है, जबकि तारा नेत्रालय द्वारा लगाए जा रहे नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में सभी मरीजों का ऑपरेशन पूरी तरह से मुक्त किया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने के लिए अग्रवाल समिति की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर लोगों को इस शिविर में आने के लिए प्रेरित कर रही है।



Related posts

विजय प्रताप की धर्मपत्नी वेणुका प्रताप खुल्लर ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ

Metro Plus

Kundan Green Valley में दुर्गा अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

Metro Plus

निजी स्कूलों की लूट-खसोट के खिलाफ पीडि़त अभिभावकों ने किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपना दर्द बयां

Metro Plus