Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी ब्लड बैंक अब मनाएगा रक्तदाता के जन्मदिवस पर केक काटकर उसका जन्मदिन

रक्तदान को बढ़ावा देने के क्षेत्र में रोटरी ब्लड बैंक का अनूठा प्रयास
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 सितंबर: रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद ने लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने केलिए एक अनूठी पहल की है और वो ये है कि आप अपना जन्मदिन रक्तदान करकेमनाए। जो कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिवस के मौके पर रोटरी ब्लड बैंक सैक्टर-9 फरीदाबाद में आकर रक्तदान करेगा उसके लिए केक काटा जाएगा और इस प्रकार उसके जन्मदिन को खास बनाया जाएगा।
रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान रोटेरियन सुभाष कुमार का कहना है कि अपने जन्मदिन पर दावत तो सभी करना चाहते हैं यह तो आम बात है। लेकिन किसी जन्मदिन को खास बनाने के लिए कुछ खास करना पड़ता है। कुछ लोग सोचते हैं कि बहुत पैसा खर्च करकेभव्य पार्टी देकर किसी अवसर को खास बनाया जा सकता है। लेकिन एक अनूठा पहलू यह है कि किसी नेक काम में योगदान देकर मनाया गया जन्मदिन सही मायने में खास बन जाता है। इसलिए रोटेरियन सुभाष कुमार ने कहा कि उन्होंने यह स्कीम शुरु की है ताकि लोग अपने जन्मदिन पर बिना पैसा खर्च किए भी उसे खास बना सकें।
रोटरी ब्लड बैंक के महासचिव रोटेरियन शशिकांत मूंधड़ा ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक मानवता का मंदिर है। यहां आकर आप रक्तदान करके मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान कर सकते हैं। रक्त का कोई मोल नहीं होता यह अनमोल है क्योंकि इसे किसी कारखाने या प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता, एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त दे सकता है और कोई नहीं। इसलिए अपने जन्मदिन के दिन आप आईए और रक्तदान का पुण्य कमाईए।
रोटरी ब्लड बैंक के उप-प्रधान रोटेरियन सी.पी. धारा ने इस बारे में बताया कि हम निरंतर यह विचार करते रहते हैं कि किस प्रकार से अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाए। तो इसी विचार-विमर्श के दौरान हमें यह अनूठी पहल सूझी कि क्यों न लोगों को उनके जन्मदिन के मौके पर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए। और हमने इस पर तुरंत अमल कर दिया। जिन लोगों ने कभी रक्तदान नहीं किया उन्हें भी इस पहल से रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। हम चाहते हैं कि यह संदेश से अधिक से अधिक लोगों तक जाए और वे रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद में आकर अपना जन्मदिन मनाएं।
रोटरी ब्लड बैंक के कार्यकारी उप-प्रधान रोटेरियन दीपक प्रशाद ने इस पहल के संबंध में बताया कि हमारे ब्लड बैंक में आप कभी भी आ सकते हैं, आप अपने जन्मदिन के दिन रक्तदान करने के इच्छुक हैं तो ऐसा नहीं है कि आपको अग्रिम सूचना देनी पड़ेगी। आप आएं और बताएं कि आज आपका जन्मदिन है ैऔर आप रक्तदान करना चाहते हैं। आपकी जांच की जाएगी, यदि आप रक्तदान करने में सक्षम पाए गए तो आपका जन्मदिन मनाने की तत्काल व्यवस्था की जाएगी। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सैक्टर-9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में आएं और हमारी व्यवस्था को देखें व समझें। यह जरूरी नहीं आकर आपको रक्तदान करना ही है, पहले समझिए और फिर रक्तदान के बारे में विचार कीजिए।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (ब्लड डोनेशन) हरियाणा रोटेरियन एच.एल. भुटानी ने बताया कि रक्तदान महान काम है, इसलिए आप आईए रक्तदान कीजिए। रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद में रक्तदान करने पर हर दाता को पांच किस्म की स्वास्थ्य रिपोर्ट दी जाती हैं। हमारे यहां तीनों प्रकार के ब्लड कम्पोनेंट मिलते हैं। पीआरबीसी, एफ एफ पी व प्लेटलेट्स। ये कम्पोनेंट अत्याधुनिक तकनीक से बनाए जाते हैं। यह काम केवल दूसरों के ही भले के लिए नहीं है बल्कि आपके भले के लिए भी है, हर तीन महीने में रक्तदान करने से आपके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव होते हैं।
रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद की इस पहल के बाद ऋभु (28 वर्ष) और अनीश मल्होत्रा (39 वर्ष) ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। ऋभु का जन्मदिन 13 सितंबर और अनीश का जन्मदिन 20 सितंबर को था।


Related posts

पुलिस को नंगा करते हुए एक जुआरी ने किया थाना कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली का भंडाफोड़

Metro Plus

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टॉउन तथा विद्यासागर इंटरनेशनल ने सरकारी स्कूल को डोनेट किया वॉटर कूलर, नन्ही बालिका से फीता कटवाया

Metro Plus

18 करोड़ रूपये की लागत से बनी नई सब्जी मंडी का उदघाटन किया

Metro Plus