Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अक्टूबर से 10 रुपये महंगा होगा मेट्रो का सफर

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 26 सितंबर: गांधी जयंती के बाद दिल्ली मेट्रो का सफर आपकी जेब पर भारी पडऩे वाला है। मेट्रो के सफर पर 3 अक्टूबर से आपको पहले से ज्यादा किराया देना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस साल मई में किराया बढ़ाया था, जो 10 मई से लागू हुआ था, अगले चरण की किराया बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से की जाएगी। शुरुआती 5 किलोमीटर के सफर के किराये में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके आगे हर स्लैब के लिए आपको 10 रुपये एक्स्ट्रा चुकाने होंगे।
मई में किराया बढ़ाए जाने के बाद से डीएमआरसी ने यात्रियों की संख्या में कमी देखी। साल 2016 के जून महीने से तुलना करें तो इस साल जून के महीने में मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या काफी कम थी। डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने बताया कि कॉरपोरेशन को इस बात की चिंता नहीं है कि फिर किराया बढ़ाने से मेट्रो के यात्रियों की संख्या में और गिरावट आएगी। इस साल मई के महीने से पहले मेट्रो किराये साल 2009 में बढ़ाए गए थे। बिजली लागत समेत बढ़ती संचालन लागत को देखते हुए डीएमआरसी लंबे समय से कियाये बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी।



Related posts

Manav Rachna में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया

Metro Plus

भाजपा सरकार ने दो वर्ष के शासनकाल में लोगों को महंगाई और झूठे जुमलों का तोहफा दिया है: विकास चौधरी

Metro Plus

CBSE में उत्कृष्ट परिणाम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए फरीदाबाद मॉडल स्कूल के नाम को चार चांद लगाए।

Metro Plus