मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: शिरडी साईं बाबा महासमाधि महाशताब्दी समारोह का आयोजन शिरीफोर्ट सभागार नई दिल्ली में बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद डॉ० कर्ण सिंह, केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेश शर्मा व प्रसिद्ध अभिनेता गोविन्द रामदेव ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह कार्यक्रम शिरडी सार्इं बाबा टेम्पल सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बेबी जसनूर ने शिरडी सार्इं बाबा स्कूल की कार्यविधियों को कुशलतापूर्वक सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी मधुर प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुकुल नाग ने बाबा की लीलाओं का बहुत सुन्दर तरीके से वर्णन किया जिसने साईं भक्तों व उनकी आस्था को साकार कर दिया।
कार्यक्रम में आर.के. शर्मा ने बाबा के सत्यवचनों तथा बाबा की चमत्कारिक घटनाओं से भक्तजनों को अवगत कराया। नवनीत अग्निहोत्री ने अद्भुत कलात्मक चित्रकला के माध्यम से बाबा की तस्वीर प्रस्तुत की कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध गायक शैलेन्द्र भारती व मनहर उदास ने बाबा के मधुर भजनों के माध्यम से दर्शकगणों का मन-मोह लिया।
इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे हुए अतिथिगणों को सम्मानित किया गया। इस
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद प्रधान (होंडा मोटरसाईकल), डॉ० मोतीलाल गुप्ता, विजय राघवन, एस.के. घई, राकेश जुनेजा, राहुल अवस्थी, रोहित छाबड़ा, बीनू शर्मा, के.ए. पिल्लै, विकास मल्होत्रा, एस.के. माथुर, नीरज शर्मा, सुरेश कटारिया व शिरडी साईं बाबा स्कूल की अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
previous post