घीसाराम को सर्व सम्मति से 2019 के चुनाव लड़ाने का किया ऐलान
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर: पुलिस संगठन हरियाणा की एक बैठक सैक्टर-31 स्थित पुलिस लाईन फरीदाबाद के कांफ्रेंस हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से ऑल इंडिया पुलिस मेन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलावर सिंह उपस्थित थे, जबकि बैठक की अध्यक्षता पुलिस संगठन हरियाणा के उपाध्यक्ष घीसाराम ने की।
इस मौके पर बैठक में जहां पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में 1 अप्रैल, 1979 के पहले सभी कर्मचारियों का इंक्रीमेंट के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में विचार विमर्श किया तथा उस बारे में अदालत में अपील डालने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी अपने घर-परिवारों को छोड़कर दूरदराज से जनता की सेवा में निस्वार्थ भावना से कार्य करते है और जरूरत पडऩे पर अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं चूकते, परंतु आज अन्य विभागों की अपेक्षा पुलिस महकमे के कर्मचारियों को उनकी मेहनत अनुसार भत्ता नहीं मिलता है इसलिए सरकार को इस ओर गंभीरता से सोचते हुए पुलिस कर्मचारियों के हित में फैसले लेने चाहिए।
वहीं हाल ही में पुलिस विभाग से रिटायरमैंट लेने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष घीसाराम को सर्व सम्मति से आगामी 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर होडल विधानसभा से बतौर प्रत्याशी घोषित किया गया और सभी मुलाजमान ने उन्हें इस चुनाव में पूर्ण सहयोग व सहायता करने की पुरजोर सिफारिश की। संगठन की अगली बैठक आगामी 10 अक्तूबर को पुलिस लाईन में बुलाने का निर्णय लिया गया है।