Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादरोटरीहरियाणा

मानव सेवा समिति लगाएगा आंखों की जांच व मोतियाबिंद आप्रेशन का नि:शुल्क कैम्प

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: मानव सेवा समिति 27 अक्टूबर को एम्स के डॉक्टरों के सहयोग से आंखों की जांच व मोतियाबिंद आप्रेशन का नि:शुल्क कैम्प व देवउठनी एकादशी 1 नवम्बर को 11 जरूरतमंद बालिग कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह आयोजित करेगी। इसकी रूपरेखा व प्रबंध व्यवस्था तय करने के लिए समिति की कार्यकारिणी की बैठक समिति के कार्यालय मानव भवन सैक्टर-10 में पवन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में समिति के चेयरमैन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, समिति के विधानसभा प्रभारी महेश अग्रवाल, बी.आर. सिंघला, बलराम गर्ग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी, रोशनलाल बोरड़, अरूण आहुजा, पी.पी. पसरीजा, एस.सी. गोयल, रांतीदेव गुप्ता, अमर खान, संदीप राठी, तिलकराज शर्मा, डॅा० तरूण गर्ग, टी.पी. माहेष्वरी, उषाकिरण शर्मा, पी.डी. गर्ग, राज किशोर गुप्ता, एस.एस. बागला, जे.पी. सिंघल, बांकेलाल सितोनी आदि ने भाग लिया।
इस मौके पर महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि डॉ० राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केन्द्र एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा 27 अक्टूबर को समिति के कार्यालय मानव भवन सैक्टर-10 में आंखों की जांच व मोतिया बिन्द आप्रेशन का नि:शुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें मोतियाबिन्द आप्रेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों का ईलाज व आप्रेशन एम्स नई दिल्ली में किया जाएगा।
इस कैम्प में रोटरी क्लब ग्रेस भागीदार के रूप में सहयोग प्रदान करेगा।
समिति की महिला सैल की चेयरमैन व सामुहिक विवाह समारोह की संयोजक उषा किरण शर्मा ने बताया है कि समिति का 16वां सामुहिक विवाह समारोह देवउठनी एकादशी 1 नवम्बर को जन कल्याण मंदिर सैक्टर-7 में आयोजित किया जाएगा जिसमें 11 जरूरतमंद व बालिग कन्याओं की शादी पूरे विधि-विधान से की जाएगी। सभी जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान कन्यादान के रूप में प्रदान किया जाएगा। समिति ने शहर के सभी दानी सज्जन व समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस विवाह समारोह को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।


Related posts

दुष्यंत चौटाला कब और क्यों आ रहे है फरीदाबाद? देखें!

Metro Plus

अतिक्रमण करने और सरकारी जमीन से किराया लेने वालों की अब खैर नहीं, निगमायुक्त ने दिया अल्टीमेटम। जानें क्या?

Metro Plus

CCA School Organised Inter House English Play Competition (Middle Level)

Metro Plus