Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

रिस्रैक्शन 2017 के आखिरी दिन स्टार नाइट में फरहान लाइव ने मचाई धूम

25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स झूमें फरहान के गीतों पर
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद 16 अक्टूबर: मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2017 में इस बार करीब 25 हजार स्टूडेंट्स ने अपने पैर थिरकाएं। 12 अक्टूबर से शुरू हुए रिस्रैक्शन 2017 के आखिरी दिन स्टूडेंट्स ने स्टार नाइट में फरहान अख्तर की धुन पर मंत्रमुग्ध हो उठे। स्टार नाइट में पहुंचे फरहान अख्तर ने अपने बैंड फरहान लाइव के साथ अपने गानों से समा बांध दिया। इस दिन माहौल कुछ यू हो गया कि स्टूडेंट्स स्टार नाइट के पूरे रात चलने की मांग करते रहे और फरहान ने स्टूडेंट्स से मिले इतने प्यार से इस नाइट को लंबा चलने दिया।
फरीदाबाद में पहली बार आए फरहान ने मानव रचना के स्टूडेंट्स से मिले रिस्पांस का धन्यवाद किया। फरहान ने अपने जाने-माने गानों सोचा है, रोक ऑन, हवन करेंगे जैसे गानों से स्टूडेंट्स को जोश व उत्साह से भर दिया।
रिस्रैक्शन 2के17 के तहत फैशन शो, वैस्र्टन ग्रुप डांस, वैस्र्टन सोलो डांस, डीजे वार्स, स्ट्री प्ले, बैटल ऑफ बैंड, गल्ली क्रिकेट, स्ट्रीट सॉकर, शेर ओ शायरी, डूडलिंग, मोनो एक्टिंग, फोक डांस, ग्रैफटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में दिल्ली एनसीआर के जाने-माने कॉलेजों ने हिस्सा लिया। वहीं ईडीएम नाइट में एन्चैंटिड वैली कार्निवल के कलाकारों ने स्टूडेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया।


Related posts

एडवांस्ड कॉलेज में आयोजित कॅन्फ्लुएंस-2017 में प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

Metro Plus

10 प्रतिशत पीएफ तथा 3 प्रतिशत ईएसआई संबंधी कटौती को अगले दो वर्षों तक जारी रखा जाना चाहिए: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

7th DLF Business Summit 2018 organized by DLF Industries Association in conjunction with AGM

Metro Plus