हर बच्चा स्पेशल होता है जिसमें कोई ना कोई गुण जरूर छिपा होता है: विनय प्रताप सिंह
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है, मेहनत करो तो सफलता के रास्ते स्वयं खुलते चले जाते हैं। हर बच्चा स्पेशल होता है, उसमें कोई ना कोई गुण जरूर छिपा होता है तथा इम्पोसिबल में ही पोसिबल छिपा होता है, बस इसमें से इम हटाने की जरूरत होती है। यह कहना था गुरूग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का। वे आज यहां पावटा में पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा स्कूल प्रांगण में आयोजित रामायण मंचन में बतौर मुख्य अतिथि स्कूली बच्चों के साथ अपनी जिंदगी के अनुभव सांझा करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने पटाखे रहित दीवाली मनाने का आहन करते हुए कहा कि हम सभी को प्रदुषण की रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल परिसर में बने नवनिर्मित एयरकंडीशनर सभागार का उद्वघाटन भी किया। कार्यक्रम में पधारने पर स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, वाईस चेयरमैन सुखबीर सिंह, आर्किटेक्ट संजय अत्री, रोटरी क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता, डॉ०सुभाष श्योराण आदि ने उनका बुके भेेंटकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम मेंं रीना परमार, ऋचा गुप्ता, सीडब्लयूसी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.गोंसाई, ऋषिपाल चौहान, सरपंच मुमताज कंवर, शिक्षाविद्व टीएस दलाल, दीपक यादव, भारत भूषण, सतीश फौगाट, राजदीप सिंह, अरूण पुंडीर, बी.डी. शर्मा, मास्टर दुलीचंद अग्रवाल, पार्षद मनबीर भड़ाना, बीर सिंह नैन, पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा, कमल चौधरी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन भारत भड़ाना, हेमचंद भड़ाना, रामसिंह आहुजा, वीरेन्द्र यादव, बदलेराम आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।
दीवाली के अवसर पर आयोजित किए गए इस कार्र्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शिव-पार्वती तथा विष्णु-लक्ष्मी के रूप में संवाद कर जहां राम महिमा का बखान किया वहीं राम जन्म, उनकी शिक्षा-दीक्षा, अहिल्या उद्वार, सीता स्वयंवर, राम बनवास, सीता हरण, लंका दहन, रावण वध तथा भगवान राम के राजतिलक तक का नाट्य रूपांतरण बड़े ही सजीव व सुंदर तरीके से रामायण मंचन के माध्यम से किया जिसका तालियों की गडग़ड़ाहट से अतिथिगणों ने बच्चों का उत्साहवद्र्वन किया। वहीं स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पटाखा रहित ग्रीन दिवाली के ऊपर एक प्ले प्रस्तुत कर सभी की वाह-वाही लूटी। इन स्कूली बच्चों की कोरियोग्राफी जहां स्कूल के ही म्यूजिक टीचर नीलकमल ने की वहीं साज-सज्जा का प्रबंधन नम्रता भटनागर ने किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार ने अपने संबोधन में गुरूग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे एक मजदूर कालोनी का बच्चा अपनी मेहनत से आसमान की ऊंचाईयों को छूता है। इसी प्रकार आप लोग भी मेहनत कर एक दिन बड़े आदमी बन सकते हो।