Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

कॉरपोरेट लीड्स ने अपने एंटरप्रय्नोरियल सफर को मानव रचना स्टूडेंटस से किया सांझा

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 अक्तूबर: आईआईटी खडग़पुर के तत्वावधान में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एमआरआईयू में एंटरप्रय्नोरशिप अवेयरनैस ड्राइव के फरीदाबाद चैप्टर का आयोजन किया गया। 22 दिनों में 22 शहरों में आयोजित होने वाली इस ड्राइव के तहत फरीदाबाद चैप्टर का आयोजन मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कॉरपोरेट लीडर्स ने अपने सफर को स्टूडेंट्स के साथ साझा किया। कार्यक्रम में शॉप क्लूज व ड्रूम के फाउंडर संदीप अग्रवाल, डेलिवरी के को फाउंडर भावेश मंगलानी, 5 आइडियाज के फाउंडर गौरव कच आदि ने 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया ताकि वह भविष्य में इन अनुभवों के आधार पर चुनौतियों का सामना कर सके।
इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एमआरआईयू के पीवीसी डॉ० एमके सोनी, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के ई.डी. कृष्णकांत, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज के डीन डॉ० सुरेश बेदी व अन्य सीनियर फैकल्टी मैंबर व आईआईटी खड़कपुर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ० बेदी ने मानव रचना के एंटरप्रय्नोरियल इको सिस्टम के बारे में स्टूडेंट्स को बताया। उन्होंने बताया कि मानव रचना नौकरी दाता बनाने में विश्वास रखता है, यहीं कारण है कि अब तक 70 से ज्यादा कंपनियां मानव रचना से इंक्यूबेट हो चुकी हैं।
इस मौके पर अपने सफलता के अनुभव बांटते हुए संदीप अग्रवाल ने कहा कि एंटरप्रय्नोरशिप मजबूत दिल वालों के लिए हैं क्योंकि बिना चुनौतियों व जोखिम के एक सफल एंटरप्रय्नोर बनना संभव ही नहीं है। इसके लिए मेहनत के साथ-साथ जज्बा होना भी बहुत जरूरी है। इन्हीं के साथ भावेश मंगलानी व गौरव काचरू ने भी अपने अब तक के सफर के बारे में बताया। मंगलानी ने कहा कि अलग सोच के साथ ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर स्टूडेंट्स ने दिग्गजों से अलग-अलग सवालों के माध्यम से अपनी सभी दुविधाओं का जवाब प्राप्त किया। इस बातचीत के बाद स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।


Related posts

फरीदाबाद जिले को एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की नई पहल!

Metro Plus

निगमायुक्त सोनल गोयल ने जवाहर कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो के चलते अधिकारियों की लगाई फटकार

Metro Plus

डॉ० अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुुत मिसाल है

Metro Plus