Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना स्पोटर्स अकैडमी में 51वें डॉ. ओपी भल्ला हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ आगाज

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 नवंबर: फरीदाबाद में बैडमिंटन के खिलाडिय़ों की प्रतिभाएं उभर कर बाहर आ रही है। फरीदाबाद में आयोजित होने वाली जिला व स्टेट लेवल की प्रतियोगिताएं इन बैडमिंटन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखार रही है। 51वें डॉ.ओपी भल्ला हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज किया गया। मानव रचना स्पोटर्स अकैडमी में शुरू हुई इस स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 22 जिलों के करीब 750 खिलाड़ी पहुंचे हैं।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह आईएएस पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सैक्रेटरी अजय सिंघानिया मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने स्टूडेंटस को खेल में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने को कहा। 51वीं सब जूनियर चैंपियनशिप डॉ. ओपी भल्ला को श्रृद्धांजलि देते हुए आयोजित की जा रही है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान एमआरईआइ की शुरुआत डॉ. ओपी भल्ला के द्वारा शिक्षा के विस्तार व खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने के उद्वेश्य के साथ की गई थी।
डॉ. ओपी भल्ला का हमेशा से यहीं मानना था कि बेहतर समाज निर्माण में खेलों का अहम योगदान होता है। उनकी इसी सोच का नतीजा है कि मानव रचना में इस समय आधुनिक स्तर की खेल सुविधाएं स्टूडेंटस के लिए उपलब्ध है। यहीं नहीं यहां पर 6 इंडोर सिंथैटिक बैडमिंटन कोर्ट है। यह भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार किए गए हैं। मानव रचना स्पोटर्स अकैडमी बिना स्तंभ के यौनैक्स कोर्ट की सुविधा खिलाडि़ों को देती है। सिंथैटिक कोर्ट खिलाडि़ों को लंबे समय तक खेलने में मदद करता है व शॉक झेलने की क्षमता रखते हुए खिलाड़ी को लचीलेपन के साथ खेलने में मदद करता है। स्टेट लेवल इस चैंपियनशिप में न ही केवल स्टूडेंटस को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा बल्कि बेहतर कोचों की गाइडैंस भी प्राप्त होगी।
इस मौके पर कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह आईएएस ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के चलते राज्य ने अपनी पहचान इंटरनेशनल लेवल तक बनाई है। सब जूनियर लेवल पर इतने सारे खिलाडिय़ों का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना इस बात का प्रमाण है। हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं और बैडमिंटन में तो खासकर नई प्रतिभाएं निकली है। उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप प्रतिभाओं को निखारने के लिए अहम होती है।
इस मौके पर डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि यह स्टेट चैंपियनशिप डॉ. ओपी भल्ला को अर्पित की गई है। डॉ. ओपी भल्ला खेल को पढ़ाई का अहम हिस्सा मानते थे और उसी सोच के साथ मानव रचना स्पोटर्स अकैडमी की शुरुआत की गई थी। शहर में बैडमिंटन की प्रतिभाएं निखर रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में खेल भावना के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।
इस उद्वघाटन समारोह के मौके पर एफडीबीए के जनरल सैक्रेटरी संजय सपरा, मानव रचना के स्पोटर्स डॉयरेक्टर सरकार तलवार, एफडीबीए के संरक्षक आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Related posts

अशोक तंवर ने बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमलों की बरसात और झूठ का पत्र

Metro Plus

शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट को मिली शिक्षा में मानद PHD की डिग्री

Metro Plus

शहर के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं हजारों बच्चे

Metro Plus