Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

भारत विकास परिषद ने किया भारत को जानो कम्प्यूटरायज़्ड क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 नवंबर: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सैक्टर-15ए में भारत को जानो कम्प्यूटरायज़्ड क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के 8 स्कूलों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो वर्गों में आयोजित की गई। सीनियर वर्ग में ग्रेंड कोलम्बस स्कूल और जूनियर वर्ग में राजकीय कन्या विद्यालय सिही की छात्राओं ने सभी प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए बाज़ी मारी। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर हर वर्ष आयोजित की जाती है । जिला स्तर की विजेता टीमें प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने महेंद्रगढ़ जायेंगी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसीपी अमन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया और विजेता टीमों को पुरस्कृत शहर के प्रमुख शिक्षाविद्व सीबी रावल ने किया । इसके अतिरिक्त शिक्षाविद्व सुरेंद्र चौधरी प्रिंसीपल डीएवी सैक्टर-14, सुरेश चंद्र एमडी ग्रेंड कोलम्बस स्कूल, आनंद गुप्ता प्रिंसीपल विद्या मंदिर, वाईके माहेश्वरी चेयरमैन सरस्वती एजुकेशन संस्थान एवं रोटेरीयन तजेन्द्र भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए दिनेश अग्रवाल ने की, विजय रोहिल्ला व अनुभव माहेश्वरी कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका में रहे। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र जग्गा एवं संदीप मित्तल ने संस्कार शाखा की ओर से अतिथियों का स्वागत किया।
संदीप मित्तल ने बताया कि संस्कार शाखा पिछले तीन वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना, भारतीय इतिहास, धर्म एवं संस्कृति से परिचित कराना और सामान्य ज्ञान बढ़ाना है, जिसका लाभ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलता है।
शाखा की ओर से वरिष्ठ सदस्य कैलाश शर्मा, महेंद्र सर्राफ, अमित शाह, विरेंद्र अग्रवाल, सीए पंकज मित्तल व बिजेंद्र गोयल, अमर बंसल, प्रदीप टेबरेवाल, अनिल गर्ग इत्यादि उपस्थित थे ।


Related posts

जीवा आयुर्वेद ने रोजाना पेशेन्ट कन्सल्टेशन की अधिकतम संख्या के साथ स्थापित किया नया रिकॉर्ड

Metro Plus

यादव कल्याण समिति ने किया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत

Metro Plus

स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर IMA ने दिए बजट के लिए सरकार को सुझाव।

Metro Plus