Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फौगाट पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झटके 15 पदक

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 6 नवंबर: आदर्श नगर स्थित एक प्राईवेट स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने चार गोल्ड, पांच सिल्वर और छ: ब्रॉन्ज मैडल हासिल कर जहां अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया वहीं स्कूल का नाम भी रोशन किया। जिला जिला स्तरीय इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। भाग लेने वाले स्कूलों में मेजबान स्कूल के अतिरिक्त सैंट एंथनी, सैंट जॉन, एस.आर.एस, सैनिक, डी.ए.वी, सैंट कोलंबस, मॉडर्न बी.पी, अग्रवाल सैक्टर-3, राजकीय विद्यालय न0- 3, राजकीय विद्यालय ऊंचा गांव, विवेकानंद आदर्श नगर, नालंदा सैक्टर-7, विवेकानंद सैक्टर-8, फौगाट पब्लिक स्कूल आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल के छात्र अभिषेक, नवजोत, राहुल तथा छात्रा गुंजन ने स्वर्ण पदक जीते। विशेष, पूजा, निशा, हेमंत और उदय ने रजत पदक प्राप्त किए। ओमदत्त, हिमांशु, निखिल, रितेश, आयुष और भारत कांस्य पदक पाने में कामयाब रहे। फौगाट स्कूल में आयोजित सादे समारोह में स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने विजेता खिलाडिय़ों को शाबाशी दी तथा कोच वासु शर्मा को बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा पैदा करने, हार झेलने, जीत को पचाने, आपसी समन्वय पैदा करना, जुनून और जोश को बढ़ाने तथा और बेहतर करने की ललक पैदा करते है।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य निकेता सिंह, चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह, पूर्णिमा, ज्योति, नेहा, दीपशिखा, उषा, एम.पी. सिंह, कुनाल राजपूत, कमलेश शर्मा, महावीर सिंह, दीपचंद, हिमानी, गीता, शशि, सोनू, नीतू, मीना, वीणा आदि उपस्थित थे।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फ्रेशर पार्टी में बच्चों ने की जमकर मस्ती

Metro Plus

फौगाट स्कूल में 17 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

Metro Plus

जहां CM विंडो लगाने वालों पर होगी सरकार की पैनी नजर वहीं निजी स्कूल द्वारा पुस्तकों की बिक्री मनमाने ढंग से रोकने के लिए बनेगी पॉलिसी!

Metro Plus