Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna International यूनिवर्सिटी में नॉर्थ रीजन के इश्रे जॉब जंक्शन का आयोजन किया गया

इश्रे जॉब जंक्शन में 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिली नौकरी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 नवंबर: मानव रचना अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बाद बेहतर नौकरी प्रदान करने में हमेशा से सक्रिय रहा है। इसी सोच के साथ समय-समय पर स्टूडेंट्स के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर एक बार फिर एयरकंडिश्निंग में अपना करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रैफ्रीजरेशन व एयर कंडीशिनिंग इंजीनियर्स इश्रे के द्वारा मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से नॉर्थन रीजन के जॉब जंक्शन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मकैनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सफल आयोजन के साथ नॉर्थन रीजन की यूनिवर्सिटियों से 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स इस जंक्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।  इस जंक्शन में देश की जानी-मानी 20 एचवीएसी कंपनियां स्टूडेंट्स को नौकरी देने के उद्वेश्य के साथ पहुंची। इसमें ब्लू स्टार, वोल्टास, किरलोस्कर व कैरियर जैसी कंपनियां शामिल रहीं। इस ड्राइव में करीब 40 स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्लेसमैंट प्राप्त हुई। इस स्पैशलाइज्ड फील्ड में इतने स्टूडेंट्स का इंटरव्यू में बैठना व 40 को प्लेसमैंट प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस बारे में मानव रचना शिक्षण संस्थान एमआरईआई के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना स्टूडेंट्स को उद्योग जगत की मांग के अनुसार तैयार करता है। इसके लिए उद्योग जगत के साथ सबंद्ध स्थापित करने से लेकर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू व प्लेसमैंट दिलाने के लिए अलग सैल तक स्थापित की गई है। मानव रचना करियर डिवेलपमेंट सेंटर जहां स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व को निखारता है। वहीं करियर रिसोर्स सेंटर कैंपस में कंपनियों को लाकर स्टूडेंट्स को प्लेस करवाने में मदद करता है।


Related posts

DAV Centeanary College में No मोटर व्हीकल Day मनाया गया

Metro Plus

विकास चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस में शामिल

Metro Plus

नवरात्रों में अष्टमी पर सिद्धपीठ वैष्णोदेवी मंदिर में की गई मां महागौरी की भव्य पूजा

Metro Plus