Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने लगाया रक्तदान शिविर, 183 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदान शिविर में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 नवंबर: शहर में आजकल डेंगू, मलेरिया व वायरल जैसी घातक बीमारियों का जोर चल रहा है और इन बीमारियों से जुझ रहे मरीजों के लिए रक्त की कमी हो रही है। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा मेघा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त की इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त रोटरी क्लब ने सैक्टर-24 स्थित Indo Auto Tech Ltd. Co. में एक विशाल Blood Donation Camp का आयोजन किया जिसमें कंपनी के कर्मचारियों ने भारी तादाद में आकर रक्तदान किया। शिविर में बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, RSS के प्रांत कार्यवाहक देवप्रसाद भारद्वाज, प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, कंपनी के चेयरमैन एस.के.जैन, एमडी आनन्द जैन, रोटरी क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता, भारत विकास परिषद फरीदाबाद के प्रधान अशोक गोयल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बीबी कथूरिया आदि ने रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाईं कर उन्हें रक्तदान करने से होने वाले शारीरिक फायदों से अवगत कराया। फलस्वरूप रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा तथा इंडो ऑटोटेक लिमिटेड के सहयोग से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में 183 लोगों ने रक्तदान कर अपनी भागेदारी की। रक्तदान शिविर की शुरूआत कंपनी के मैनेजर एवं बर्थ-डे ब्वॉय सुनील शर्मा ने सबसे पहले रक्तदान करके की क्योंकि उनका जन्मदिन था। इसी के चलते रोटरी ब्लड बैंक ने सुनील से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया तथा रक्तदाताओं को अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया वहीं क्लब के सचिव डॉ०सुमित वर्मा तथा कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन आनन्द जैन ने स्वयं भी रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, सुरेश चंद्र, सुभाष जैन, महेंद्र सर्राफ, पवन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता तथा भारत विकास परिषद राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ेवाल, एस.आर. मित्तल, अशोक जोशी, मधु मटोलिया, राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरूण बजाज, रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान सुभाष कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। वहीं कंपनी की भारती, सोनम तथा जी.एस.रावत ने भी कैंप को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।

 

 

 


Related posts

10 दिन तक चलने वाला गणेशोत्सव इस बार 11 दिनों तक मनाया जाएगा

Metro Plus

फरीदाबाद में 30 अप्रैल को सभी कांग्रेसी एकजुट होकर हुंकार भरेगें: ओपी भाटी

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल द्वारा अवार्ड लीडर ट्रेनिंग वर्कशाप में सक्रिय भागीदारी

Metro Plus