Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को नि:शुल्क दवाइयां वितरण की गई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 नवंबर: थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों को श्री राम जी धर्माथ हॉस्पिटल तिकोना पार्क में नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। जिसके लिए पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मवीर भड़ाना व हरीश मित्तल का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान नरेश वर्मा, रोटेरियन हनीश सिंगला विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया अपोलो हॉस्पिटल से आई टीम में डॉ० अमिता महाजन, डॉ० मानस विशेष रूप से उपस्तिथ थे।
इस मौके पर डॉ० मानस ने बताया की जो अभिभावक अपने बच्चों को सही समय पर रक्त चढ़वा रहे है उनको सही समय पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के द्वारा दी जा रही दवाईयां सही समय पर दे रहे है देश दूसरे थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों से ज्यादा स्वस्थ व हष्टपुष्ठ है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मवीर भड़ाना, मोहब्बताबाद पाली क्रेशर जोन, सुश्री रश्मि सचदेवा, नरेश वर्मा, कंवल खत्री, सुश्री बिंदु वर्मा, सुश्री प्रियंका सूद, सुश्री शिरीन सिंह, जे.के. भाटिया, संजय भाटिया आदि उपस्थित थे। थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के मुफ्त हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली से अपोलो हॉस्पिटल से डॉक्टर्स भी आए थे। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था पिछले 22 वर्षो से निरंतर इन बच्चों को बिल्कुल मुफ्त दवाईयां, रक्त ट्रांस्फ्यूशन, हेल्थ चैकअप, मनोरंजन आदि का प्रबंध करती आ रही है।
इस मौके पर हरीश मित्तल ने बताया कि यह संस्था देश भर में थैलासीमिया जागरूकता अभियान चला रही है जिसमें डिजिटल सोशल मीडिया के जरिए भी जन साधारण को थैलासीमिया को रोकने व जड़ से खत्म करने के लिए सचेत किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 25 नवंबर को फरीदाबाद में श्वॉक फॉर अकाश एक मेगा रैंप वॉक शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश से विभिन्न वर्गों से आए सौ से अधिक व्यक्तित्व लोगों को थैलासीमिया को रोकने हेतु संदेश देगें।
कार्यक्रम में धर्मवीर भड़ाना व रोटेरियन नरेश वर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की व समाज के सभी वर्गो से अपील की गई की समाज को आगे आकर इन बच्चों की तन मन धन से सेवा करनी चाहिए ताकि बीमारी से लड़ रहे बच्चे एक स्वस्थ जीवन जी सके। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की जब जो भी जरूरत बच्चों कि होगी वो पूरी करेंगे ताकि बच्चों को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे। इस शिविर में जो दवा नि:शुल्क वितरित कि गई उसमें रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के मुकेश अग्रवाल, नरेश ढल्ल, सत्यवीर डागर, मदन चावला, कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल, ब्लड बैंक संत भगत सिंह महाराज के जे.डी. अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर में बी.दास. बतरा, जे.के.भाटिया, मदन चावला, यश चौधरी रविंद्र डुडेजा ने बताया की जल्द ही एक अभियान चलाया जायेगा ताकि थैलसीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा होना रोका जा सकता है। जिसके लिए देश-विदेश के लोग संस्था से जुड़े रहे। आज बच्चों को उपहार दिए गए ताकि बच्चों को खुश रखा जा सके जिसके रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का सहयोग रहा।


Related posts

SDM ऑफिस की हरियाणा सरकार लिखी गाड़ी ने मारी बिजली के खंभे और कार में जोरदार टक्कर, आदमी मरते-मरते बचा।

Metro Plus

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन से समाज को बड़ी मदद: सिंगला

Metro Plus

मानव रचना में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती

Metro Plus