Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS में राष्ट्रीय एकाग्रता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 नवंबर: फरीदाबाद मॉडल स्कूल में प्राथमिक वर्ग ने छात्रों को एकता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय एकता  पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगे के स्टिकर को चिपका कर हुआ, जो हर किसी के दिल के करीब है।
इस अवसर पर बच्चों को शिक्षिकाओं द्वारा एकता के अर्थ के बारे में बताया गया। फिर एक वीडियो के माध्यम से यह दिखाया गया कि भारत विविधता में एकता का देश हैं। स्कूल के बच्चों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया। एक शिक्षक ने इंटरैक्टिव तरीके से छात्रों से पूछा की उन्होनें राष्ट्रीय एकता के बारे में क्या सीखा। छात्रों को भी इस विषय के बारे में अपने विचारों को प्रकट करने का अवसर दिया गया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने छात्रों को बताया कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता एवं अखंडता में ही निहित होता है। उन्होंने बताया कि भारत देश कई वर्षो तक गुलाम था। इसका सबसे बड़ा कारण उस समय में सुचना प्रसारण के साधनों का ना होना था। साथ ही अखंड़ भारत पर कई संस्कृतियों ने राज किया। इस कारण भारत देश में विभिन्न जातियों का विकास हुआ। शासन बदलते रहने के कारण एवं विचारों में भिन्नता के कारण ही मतभेद उत्पन्न होता गया। इस मतभेद को समझने के बाद ही देश के कई महान स्वतंत्रता सेनानियों ने सबसे पहले इस मुश्किल को कम करने की कोशिश की और लोगों को एकता के महत्व के बारे में बताया इसी के कारण 1947  में हमें स्वतंत्रता मिली।
इस मौके पर छात्रों द्वारा बनाए गए चलचित्रों को बहुत पसंद किया गया। छात्रों ने वीडिय़ों में छोटी लड़की के साथ एकता के गीत को गुनगुनाया। अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जाति, उम्र या धर्म के बावजूद हर इंसान को प्यार और सम्मान देने का वादा किया। सभी ने राष्ट्रीय गान को अत्यंत उत्साह और गर्व के साथ गाया।


Related posts

जीत पर पगलाए पाकिस्तान एंकर ने अपनी मर्यादा भूल PM मोदी को दी चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह

Metro Plus

कोरोना महामारी से बचाव के लिए मस्जिद में न जाकर अपने घर पर रहकर ही अदा करें नमाज: पुलिस कमिश्नर

Metro Plus

Dr. Partap Chauhan ने टेक्सास में NAMA कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा व NAMA के डॉयरेक्टर व आयुष विद्वानों से कि मुलाकात

Metro Plus