Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

तान्या को ससुराल वालों ने जहर देकर मारा और मायकों वालों की महिलाओं से की मारपीट

दो बच्चों की मां तान्या को ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
ट्रांसपोर्टर श्याम बंसल कर चुका था अपनी बहु से शारीरिक छेड़छाड़
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़/दिल्ली, 24 नवंबर: शहर के ट्रांसपोर्टर श्याम बंसल द्वारा अपने बहु के साथ पहले तो छेड़छाड़ करने और फिर अपने बेटे व अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसको जहर देकर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में रात को पुलिस कमिश्नर को सूचना देने पर पुलिस मौके पर करीब एक घंटे बाद पहुंची तो जरूर लेकिन उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। हाल-फिलहाल मौके पर अभी-अभी तान्या को ससुराल वालों द्वारा बाऊंसरों की सहायता से महिलाओं के साथ मारपीट की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक नवीन शाहदरा, दिल्ली में रहने महेन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी शिम्पी उर्फ तान्या की शादी करीब 13 साल पहले चार जून, 2004 को मुकेश कालोनी, बल्लभगढ़ निवासी श्याम बंसल के बड़े बेटे नीरज के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने सामथ्र्य अनुसार दान-दहेज देकर धूमधाम से की थी। बावजूद इसके शादी के बाद से ही तान्या का पति नीरज, ससुर श्याम बंसल, सास सुमित्रा देवी, देवर अमित, देवरानी वर्षा, नन्द सपना उर्फ डेजी, ऋतु, ननदोई संजीव व पंकज आदि उसके साथ मारपीट करते रहते थे और अपने मायके से कम दहेज लाने के लिए उसे भली-बुरी सुनाते हुए उसे तंग करते थे। तान्या के गर्भवती होने के दौरान भी ये लोग उससे मारपीट करने से बाज नहीं आते थे। तान्या दो बच्चों की मां है।
महेन्द्र गुप्ता के मुताबिक करीब छ: साल पहले भी उपरोक्त लोगों ने जहां तान्या के साथ मारपीट की थी वहीं ससुर श्याम बंसल ने उसके साथ गलत काम करने की नीयत से शारीरिक छेड़छाड़ तक भी की थी। उस समय मामला गर्म होने पर श्याम बंसल ने माफी मांगकर राजीनामा कर मामले को खत्म कर दिया था। बाद में इन्होंने खुंदक में आकर तान्या का हमारे से उसका रिश्ता खत्म करवाने की कोशिश भी की और इसमें काफी हद तक वो कामयाब भी हो गए। लेकिन जैसे तैसे हम अपनी बेटी से बातचीत करते रहते थे।
महेन्द्र ने बताया कि अब हमें कल यानि वीरवार, 23 नवम्बर को पता चला कि तान्या के ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की नीयत से बुधवार 22 नवम्बर की दोपहर को जबरन जहर खिला दिया और दिखावे के लिए पुलिस केस से बचने के लिए उसे चुपचाप पहले तो बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल और फिर सैक्टर-8 के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल करा दिया जहां वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जुझते हुए उसकी अभी-अभी मौत हो गई है।
महेन्द्र का कहना है कि इन लोगों ने उसकी बेटी शिम्पी उर्फ तान्या को जान से मारने की नीयत से जहर दिया था और इससे पहले ससुर श्याम बंसल ने उसके साथ गलत काम करने की नीयत से शारीरिक छेड़छाड़ भी कर चुका है।
महेन्द्र गुप्ता ने उपरोक्त मामले में पुलिस से दोषीगण शिम्पी उर्फ तान्या के पति नीरज, ससुर श्याम बंसल, सास सुमित्रा देवी, देवर अमित, देवरानी वर्षा, नन्द सपना उर्फ डेजी, ऋतु, ननदोई संजीव व पंकज आदि के खिलाफ उसकी बेटी तान्या को जान से मारने के मामले में उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


Related posts

द्रोणाचार्य स्कूल की फेयरवैल पार्टी में रैंप वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्रों ने लूटी वाहवाही

Metro Plus

Haryana Transport Minister, Mr. Krishan Lal Panwar addressing a press conference at Chandigarh

Metro Plus

रोटरी क्लब मिड टाउन ने आर्य कन्या गुरुकुल में कंप्यूटर साक्षरता केंद्र खोला

Metro Plus