Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एड्स दिवस पर हॉमर्टन ग्रामर के बच्चों ने फैलाई जागरूकता

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 दिसम्बर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हॉमर्टन ग्रामर स्कूल द्वारा बच्चों के बीच जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज्ञातव्य है कि एक दिसम्बर को दुनिया भर में यूनेस्को से संबंधित सभी संगठन ‘एड्सÓ जागरूकता दिवस मनाते हैं और हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को भी यूनेस्को से संबंध होने का गौरव प्राप्त है। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल यूनेस्कों से संबंधित हर कार्यक्रम के आयोजन में अपनी विशेष भूमिका सदैव निभाता रहा है।
इस मौके पर कक्षा 8 की छात्रा ईशा ने प्रात:कालीन छात्रा प्रार्थना सभा में बच्चों के बीच ‘एड्सÓ की गंभीरता से परिचित कराया। कक्षा 7 के छात्रा दीपांशु ने इस बीमारी के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। कक्षा 5 के बच्चों ने ‘एड्सÓ विषय पर सामाजिक संदर्भो से जुड़ी परेशानियों पर प्रकाश डालने वाली एक लघु नाटिका बच्चों के बीच प्रस्तुत की। जिसे सभी के द्वारा बहुत सराहा गया इस दिवस पर स्कूल के अधिकतर छात्रों ने अपने शरीर पर लाल रिबन का संकेतक धारण कर स्कूल में अपनी जागरूक चेतना प्रस्तुत की। इस तरह आज का यह स्कूल अभियान सामाजिक चेतना को जागृत करने में सफल प्रयास रहा।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना डोगरा ने बच्चों को आशीष देते हुए ऐसे कार्य करते रहने के लिए उत्साहित किया।


Related posts

जरूरी काम निपटा लें लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

Metro Plus

मल्होत्रा ने कहा, उद्योगोंं में 75 प्रतिशत आरक्षण से नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा!

Metro Plus

प्रेरणा अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त।

Metro Plus