मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 4 दिसम्बर: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के मेंबर भारत भूषण शर्मा के पिताजी शिवलाल शर्मा (80)और माता जी श्रीमति लक्ष्मी शर्मा (72) दोनों का आज आकस्मिक निधन हो गया। दोनों अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर ब्रह्मलीन हो गए हैं। इन दोनों का अंतिम संस्कार मंगलवार, 5 दिसम्बर को तिगांव रोड़ स्थित श्मशान घाट पर सुबह 10 बजे किया जाएगा। दोनों अपने पीछे दो बेटों तिलकराज शर्मा व भारत भूषण और छ: बेटियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक भारत भूषण शर्मा के पिताजी श्री शिवलाल शर्मा को शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ब्रेन हेमरेज हुआ जिस पर उनके छोटे बेटे, जिनके साथ वे रहते थे उन्हें सेक्टर-20बी अजरौंदा स्थित क्यूआरजी सैंट्रल हॉस्पिटल ले गए जहां उन्हें डॉक्टरों ने आईसीयू में ईलाज के लिए वेंटिलेटर पर रख दिया। दो दिन बाद आज सोमवार की शाम को करीब चार बजे इस बात की खबर जब भारत की माता जी श्रीमति लक्ष्मी शर्मा को मिली तो वो ये सदमा सहन पा कर सकी और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इस पर उन्हें सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस बात की सूचना मिलने पर क्यूआरजी सैंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर इलाज के लिए रखे भारत के पिताजी श्री शिवलाल शर्मा को भी मृत घोषित कर दिया। खास बात यह रही कि वीरवार को श्री शिवलाल शर्मा का दिल्ली के बतरा अस्पताल में पूरा चैक-अप कराया गया था जहां डॉ.राजीव बजाज ने उन्हें पूरी तरह से शारीरिक रूप से फिट बताया था और अब शर्मा परिवार के साथ यह दु:खदायी घटना घट गई जिससे पूरा परिवार गहरा सदमा लगा है और वह एकाएक शोक में डूब गया है।
भारत शर्मा के माता-पिता के इस निधन पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, आकाश बहल, अतुल देव सर्राफ, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, शिक्षाविद्व डॉ.सुभाष श्योराण, नरेन्द्र परमार, दीपक यादव, एन.एस.यादव सहित शिक्षा जगत, राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने भारत भूषण शर्मा के पिताजी और माता जी दोनों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।