देश के दूसरे थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के मुकाबले फरीदाबाद के थैलासीमिया ग्रस्त बच्चे से ज्यादा स्वस्थ व हष्ट पुष्ठ है
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर: थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों को श्री रामजी धर्माथ हॉस्पिटल के रोटरी थैलासिमिया यूनिट में नि:शुल्क दवा वितरण की गई। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदबाद की प्रेजिडेंट नैंसी बब्बर, वाईस प्रेजिडेंट मीनाक्षी जैन, सेके्रटरी शालू शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकिता गुप्ता, शैली गोयल, संगीता गुप्ता, पूजा गुप्ता व ऋतू गुप्ता विशेष रूप से उपस्तिथ थे।
इस मौके पर अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। अपोलो हॉस्पिटल से आई टीम में डॉ०अमिता महाजन, डॉ० अंजू विरमानी, डॉ० मानस विशेष रूप से उपस्तिथ थे। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के द्वारा किए जा रहे प्रयासो को शशि अग्रवाल ने बहुत ही सराहया।
इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदबाद की प्रेजिडेंट नैंसी बब्बर ने बताया की देश के दूसरे थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के मुकाबले फरीदाबाद के थैलासीमिया ग्रस्त बच्चे से ज्यादा स्वस्थ व हष्ट पुष्ठ है। समाज सेविका शशि अग्रवाल ने बच्चों के साथ रहकर उनकी समस्याएं सुनी व उनको हल करने का वादा किया।
इस शिविर में पूर्व मिसेस एशिया व संस्था की ब्रांड अम्बेस्डर रश्मि सचदेवा विशेष रूप से उपस्थित थी। इनर व्हील की प्रेजिडेंट नैंसी बब्बर ने कहा की वो अपने साथियों के साथ समय-समय पर आकर बच्चों की सहायता करती रहेगी। शशि अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की व समाज के सभी वर्गो से अपील की गई की समाज को आगे आकर इन बच्चों की तन-मन-धन से सेवा करनी चाहिए ताकि बिमारी से लड़ रहे बच्चे एक स्वस्थ जीवन जी सके।
इस मौके पर इनर व्हील की प्रेजिडेंट नैंसी बब्बर ने आश्वासन दिया की रोटरी ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक सहायता दिलवाए जाएगी। श्री राम जी धर्माथ हॉस्पिटल सोसाइटी में रोटरी ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल बनाया गया। थैलासीमिया यूनिट एक शानदार यूनिट है जहां बच्चे रक्त चढ़वाते समय एक घर जैसा एहसास महसूस करते है। इनर व्हील क्लब की सभी सदस्यों ने दावा किया कि जब जो भी जरूरत बच्चों कि होगी वो पूरी करेंगे ताकि बच्चों को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे।
इस शिविर में जो दवा नि:शुल्क वितरित की गई उसमें रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल, इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, मुकेश अग्रवाल, कवल खत्री, कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल, धर्मवीर भड़ाना प्रधान पाली के्रशर जोन, ब्लड बैंक संत भगत सिंह महाराज के जे.डी. अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर में बी.दास बतरा, जे.के. भाटिया, मदन चावला, लिटिल हैंड्स के लक्ष्य वासुदेवा, आदित्य, प्रियंक, भरत उपस्थित थे।
इस अवसर पर रविंद्र डुडेजा ने बताया की जो अभियान थैलासीमिया को रोकने के लिए चलाया गया है उसको राज्यव्यापी रूप दिया जाएगा ताकि हरियाणा में एक भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा ना हो जिसके लिए देश-विदेश के लोग संस्था से जुड़े रहे है। शिविर में बच्चों को उपहार दिए गए ताकि बच्चों को खुश रखा जा सके जिसमें रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का बहुत सहयोग रहा।