Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Aftab Ahmed ने स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij पर किए जमकर प्रहार, हड़ताली Workers दिया अपना भरपूर समर्थन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,12 दिसम्बर: हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौ० आफताब अहमद ने आज हरियाणा एनएचएम संघ को मांडीखेड़ा में चल रही हड़ताल में कर्मचारियों को आज अपना भरपूर समर्थन दिया और हर लड़ाई में मजबूती से साथ देने का वायदा किया।
पूर्व परिवहन मंत्री चौ० आफताब अहमद नेे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो आये दिन अनाप सनाप बयान देते रहते हैं लेकिन अपने विभाग में वो पूरी तरह विफल हो गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 3 साल से ज्यादा के समय में जनहित का एक कार्य भी नहीं कर सके हैं जबकि लगातार जन विरोधी फैसले लेते जा रहे हैं।
चौ० आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार कर्मचारियों को गुलाम समझती है जबकि कर्मचारी किसी भी सरकार की बपौती नहीं होते। बेहतर यही होगा कि हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों की मांगें पूरी की जाएं। कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनते ही कर्मचारियों की इन मांगों को पूरा किया जाएगा।
आफताब अहमद ने कहा कि लंबे वक्त से आंगनवाड़ी, एनएचएम कर्मचारी, गेस्ट टीचर, रोडवेज कर्मचारी व अन्य दर्जनों विभागों के कच्चे कर्मचारी पक्का होने के लिए धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं। बीजेपी सरकार मानसिक रोग का शिकार हो चुकी है इसलिए इनके मंत्रियों का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में कराना चाहिए।
आठवें दिन जारी धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए चौ० आफताब अहमद ने कहा कि मरीजों को हड़ताल की वजह से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो राहत हड़ताली कर्मचारियों के लिए बनती है वो सरकार को देनी चाहिए। इन्हीं 12 हजार कर्मचारियों की कुर्बानी की वजह से ही हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाऐं बेहतर हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ है। एक-एक एएनएम के पास 20 से 25 हजार की आबादी है फिर भी काम पूरा करती हैं। इन्हें सेवा नियम देने की सरकार जल्द सिफारिश करे।
चौ० आफताब अहमद ने कहा है कि हरियाणा के करीब 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी सेवानियम बनाने, नियमितिकरण, समान कार्य-समान वेतन और वेतन विसंगतियां दूर करने की जायज मांग कर रहे हैं, उनकी मांगों को राज्य सरकार तुरंत माने। ये खट्टर सरकार जनता व कर्मचारियों का दमन करना बंद करे अन्यथा हमारे संघर्ष व विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे।

 


Related posts

Rotary Grace में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

Metro Plus

स्वार्थी नेता बहुजन समाज के अधिकारों की सुरक्षा नहीं कर सकते लक्ष्य

Metro Plus

SRS इंटरनेशनल स्कूल की अनीका ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीत स्कूल का नाम रोशन किया!

Metro Plus