Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

….जब विवादास्पद अवैध निर्माण पर तोडफ़ोड़ को लेकर सीमा त्रिखा और एसडीएम के बीच हुई तीखी नोकझोंक

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 दिसम्बर: सीमा त्रिखा:- रोको इसको जरा, रोको इसको एसडीएम को यहां पे। अरे क्यूं, किस लिए आपने इतना कर दिया।
एसडीएम रीगन:- मैडम, ज्वाईंट कमिश्नर की चिट्ठी गई है और डीसी साहब का आदेश था।
सीमा त्रिखा:- नहीं,
एसडीएम रीगन:- मैं आपको दिखा देता हूं।
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा और एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार के बीच यह तीखी बहस उस समय हुई जब एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार हार्डवेयर चौक पर हुए शहर के विवादास्पद अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे। सीमा त्रिखा ने जब एसडीएम से पूछा कि तुम फोन क्यों नहीं उठा रहे हो तो इस पर एसडीएम का कहना था कि उनका फोन बंद है और अभी भी बंद है जोकि ऐसी ड्राईव के समय उनका फोन हमेशा बंद रहता है।
यहीं नहीं, सीमा त्रिखा ने तो एसडीएम को यहां तक भी कह दिया कि अगर आपने ट्रांसफर लेनी है तो इस तरह से तो होगी नहीं आपकी, आप यही रहोगे। पब्लिक के साथ जो तुम कर रहे हो, वह गैर-कानूनी है।
एक अवैध निर्माण के तोडफ़ोड़ मामले को लेकर जिस तरह से सत्तारूढ़ दल की विधायक व एक एसडीएम के बीच सार्वजनिक रूप से यह गर्मागम बहस हुई, वह शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मैट्रो प्लस ने दोनों के बीच हुई इस भड़कती बातचीत का लाईव प्रसारण भी मौके पर से ही कर दिया था।
गौरतलब रहे कि हार्डवेयर चौक पर हुए शहर के विवादास्पद अवैध निर्माण पर आज तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। इस तोडफ़ोड़ को रूकवाने को लेकर स्थानीय विधायिका सीमा त्रिखा तथा एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार आमने-सामने हो गए। विधायिका सीमा त्रिखा ने जब एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उनसे तोडफ़ोड़ करने का कारण पूछा तो रीगन कुमार ने जवाब दिया कि उन्होंने नगर निगम के ज्वाईंट कमिश्नर के लिखित आदेश तथा डीसी की डायरेक्शन पर यह तोडफ़ोड़ करवाई है। अगर तोडफ़ोड़ रूकवानी है तो वे इसके लिखित आदेश लाकर दे दें।
इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी एनआईटी शाकिर हुसैन अपने दल-बल के साथ मौजूद थे। नगर निगम की तरफ से तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ ओ.पी.मोर अपनी टीम के साथ मौके पर थे।                                                       -क्रमश:

  


Related posts

विधायक व पार्षद की आपसी खींचतान का खामियाजा भुगत रहे हैं लोग: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

CM फ्लाइंग ने मारी BK अस्पताल में रेड तो मिला गड़बड़झाला! देखें क्या?

Metro Plus

अब नागरिक स्वयं अपना परिवार पहचान-पत्र का डाटा संपादित व संशोधित कर सकेंगे: उमाशंकर

Metro Plus