मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 15 दिसंबर: सैक्टर-88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेश्नल स्कूल की प्रेप (के.जी.) कक्षा के छात्र सूरज अमराना ने जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आ रजत पदक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल, प्रबंधक प्रयास दलाल एवं मुख्याध्यापिका रश्मि सिंह ने छात्र एवं उसके अभिभावकों को बधाई दी है।