Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

महेश्वरी सेवा ट्रस्ट ने लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

शिविर में 150 से अधिक लोगों ने करवाई बी.पी.,शूगर की जांच
मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा मैट्रो अस्पताल के सहयोग से सैक्टर-7ए स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में एक स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों की बी.पी., शूगर से संबंधित जांच की गई। मैट्रो अस्पताल के एम.डी. एवं वरिष्ठ हद्य रोग विशेषज्ञ डॉ० एस.एस. बंसल ने लोगों को हद्य रोग से संबंधित बीमारियों पर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब नई तकनीक से हद्य रोग का आसान इलाज संभव है।
इस मौके पर मैट्रो अस्पताल के डॉ० सुजोय भट्टाचार्य, डॉ० राजीव सेटीया, डॉ० विशाल खुराना, डॉ० ध्रुव जुत्सी एवं डॉ० सीमा मोहिन्द्रा ने हद्य, जोड़ों, किडनी, गेस्ट्रो एवं न्यूरो से संबंधित बीमारियों के होने एवं इनसे बचने के उपाय से लोगों को लाभान्वित किया। साथ ही साथ शिविर में मैट्रो अस्पताल द्वारा लोगों को प्रीवेलेज कार्ड भी प्रदान किए गए।
इस कैंप को सफल बनाने में सुशील नेवर, प्रमोद माहेश्वरी, महेश जट्टानी, ओमप्रकाश पसारी, कमल आगीवाल, संदीप कोठारी, सुशील सोमानी, राकेश सोनी, गुलाब बिहानी, महेश बिहानी, संजय सिंह आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
इस मौके पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सचिव महेश जट्टानी ने इस तरह के आयोजन को आज की जरूरत बताते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया।


Related posts

महाराजा अग्रसेन एवं मां माधवी के विवाह प्रसंग में जब श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो झूमते हुए नृत्य करने लगे।

Metro Plus

सुमित गौड़ ने किया कृष्णपाल गुर्जर तथा नरेन्द्र गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए किया कटघरे में खड़ा!

Metro Plus

Rotary Club Mid Town ने की आईसीआरए स्कूल में बच्चों को किताबें वितरित

Metro Plus