Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब ग्रेस ने खाद्य सामग्री, दवाईंया आदि वितरित की

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के सदस्यों ने आज गांव बंधवाड़ी स्थित अर्थ सेवियर सोसायटी का दौरा किया और वहां रह रहे मानसिक रूप से कमजोर लोगों को चावल, आटा, दालें, रिफाईंड तेल आदि खाद्य सामग्री सहित दवाईंया आदि वितरित की। रोटरी ग्रेस के सदस्यों ने संस्था में रह रहे करीब 400 लोगों को 10-12 दिन की ये सामग्री दी। वास्तव में ये एक सामाजिक काम है जिसको क्लब के सदस्यों ने अंजाम दिया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान गौतम चौधरी, पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, भव्य तायल, संदीप मित्तल, अलका चौधरी, वीणा गुप्ता, मंजू चौधरी तथा सोनाली चौधरी आदि मौजूद थे।


Related posts

मानव रचना डेंटल कॉलेज ने पहले इंटरकोलैगिएट आर्थोडोन्टिक्स क्विज टोर्क 2016 का किया गया आयोजन

Metro Plus

भाजपा नेता सहित रिश्ते को शर्मसार करने वाला दुष्कर्म का आरोपी MCF ठेकेदार अपने भाई संग भूमिगत, गिरफ्तारी के प्रयास जारी!

Metro Plus

30 अप्रैल तक सड़कों के बीच आने वाले खंभे स्वयं हटाएगा बिजली वितरण देखें कैसे?

Metro Plus