Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब ग्रेस ने खाद्य सामग्री, दवाईंया आदि वितरित की

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 दिसंबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के सदस्यों ने आज गांव बंधवाड़ी स्थित अर्थ सेवियर सोसायटी का दौरा किया और वहां रह रहे मानसिक रूप से कमजोर लोगों को चावल, आटा, दालें, रिफाईंड तेल आदि खाद्य सामग्री सहित दवाईंया आदि वितरित की। रोटरी ग्रेस के सदस्यों ने संस्था में रह रहे करीब 400 लोगों को 10-12 दिन की ये सामग्री दी। वास्तव में ये एक सामाजिक काम है जिसको क्लब के सदस्यों ने अंजाम दिया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान गौतम चौधरी, पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, भव्य तायल, संदीप मित्तल, अलका चौधरी, वीणा गुप्ता, मंजू चौधरी तथा सोनाली चौधरी आदि मौजूद थे।


Related posts

अवैध निर्माणों और जन-समस्याओं को लेकर निगमायुक्त ने अपनाया कड़ा रूख! जानें कैसे?

Metro Plus

रोटरी क्लब द्वारा मानव जनहित एकता परिषद् के सहयोग से लगाया गया नि:शुल्क हैल्थ चैक-अप एवं मैमोग्राफी कैम्प

Metro Plus

Manav Rachna के छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप में चयन

Metro Plus