मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 दिसंबर: आज के वैज्ञानिक युग में ज्योतिष का महत्व नित प्रति बढ़ता जा रहा है। नित नूतन ज्योतिष के क्षेत्र में अनुसंधान हो रहा हैं। इसी कड़ी में आईआईएजी ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान् में राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन सोमवार, 25 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सैक्टर-9 स्थित डी.सी. मॉडल स्कूल में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में देश के अनेक ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, कर्मकांड आचार्य सामूहिक चर्चा और संगोष्ठी के लिए एकत्रित हो रहे हैं। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय होगा ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभूत व्यवाहरिक सूत्र।
IIAG के निदेशक डॉ० यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन से ज्योतिष के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को ज्योतिष के नवीनतम नियम और सिद्वांतो की जानकारी मिलेगी। ज्योतिष क्षेत्र में जो नवीनतम शोध और अनुभव से नए नियमों का सृजन ज्योतिष विशेषज्ञों ने अपने जीवनकाल में किया उनके माध्यम से ज्योतिष के विद्यार्थी और मनीषीगण अपने ज्ञान में वृद्वि कर पाएंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ० बांकेबिहारी ने कहा IIAG द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी फरीदाबाद जिले में पहली बार हो रही है जिसमें देश के जाने-माने ज्योतिविद् कृष्णमूर्ति ज्योतिष शिरोमणि एवं पराविज्ञान विशेषज्ञ रविंद्रनाथ चतुर्वेदी एवं स्वर्ण पदक लब्ध प्रख्यात ज्योतिष शिरोमणि डॉ० सुरेश चंद्र मिश्रा विशेष रूप से सभा को सुशोभित कर अपने ज्ञान से लाभान्वित करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रख्यात ज्योतिष पी.पी.एस. राणा, प्रसिद्व ऊर्जा सर्जन व वास्तुशास्त्र सुमन कोहली, पूर्व जन्म विशेषज्ञ एवं प्रख्यात मनोवैज्ञानिक पंडित अमर चुतर्वेदी, डॉ० किशोर घिल्दीयाल, भव्या चतुर्वेदी, भारत भूषण आदि अनेक विद्वान समाज का मार्गदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर आई.आई.ए.जी. ज्योतिष संस्थान द्वारा कृष्णमूर्ति पद्वति पर आधारित नक्षत्र गोल्ड सॉफ्टवेयर, जिसमें ज्योतिष के तमाम नियम और सूत्र वैज्ञानिक और शास्त्रीय पद्वति से डाले गए हंै। डॉ० यज्ञदत्त ने अपने जीवनकाल में ज्योतिष क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर नक्षत्र गोल्ड साफ्टवेयर का विमोचन भी किया जाएगा। संगोष्ठी के उद्वघाटन सत्र में मुख्य अतिथि विधायक पं० मूलचंद शर्मा और समान सत्र में विधायक पं० टेकचंद शर्मा उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर कृष्णमूर्ति विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य मोहिनी धोलाखण्डी, ज्योतिषाचार्य ज्योति अरोड़ा, सुश्री आरती शर्मा, धर्मवीर सिंह, आचार्य मीनू शर्मा, शारदा बिश्नोई, आकाश गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।