Metro Plus News
रोटरीहरियाणा

Rotary Club Rewari Main के नववर्ष समारोह में सदस्यों ने दी अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
रेवाड़ी, 4 जनवरी: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तभी साकार होगा जब समाज का हर व्यक्ति इसमें सहयोग करेगा। ये कहना था माउंट एवरेस्ट विजेता सुनीता चौकन का। वे यहां रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के प्रधान प्रदीप नरूला द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद रोटेरियंस को संबोधित कर रही थीं। माउंट एवरेस्ट से संबंधित अपने अनुभव भी सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढऩे देना चाहिए। उन्होंने रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना भी की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर मौजूद वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुचेता यादव ने कहा कि बगैर समाज के जुड़ाव के किसी भी संगठन का अस्तित्व नहीं है इसलिए हम सभी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
इस नववर्ष समारोह में क्लब सदस्यों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गई।
मंच का संचालन करते हुए मीनाक्षी अरोड़ा एवं रितु आहुजा ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रधान प्रदीप नरूला, अरूण गुप्ता, नवीन अरोड़ा, अखिलेश कौशिक, यादके सुगंध, किशन आहुजा, नवीन अदलखा, सुनील ठकराल, हरीश अरोड़ा, सुरेंद राव, अनिल यादव, उमेश कटरिया, नरेश गुल्यानी, विजेंद्र मेहता, हरीश मेहंदीरत्ता, हरीश मलिक, दीपक गुप्ता, भारत गुलाटी, धीरज जैन, मनीष अरोड़ा, गीता अरोड़ा, ज्योति अदलखा, सुमन ठकराल, शर्मिला शर्मा व प्रोजैक्ट चेयरमेन विपिन धींगड़ा आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने आस्था कुंज वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों को फल वितरित करके उनका आशीर्वाद भी लिया।

 

 


Related posts

रामलीला हमारी संस्कृति की पहचान है इससे हमें एक सीख मिलती है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

सकारात्मक विचारों का चिंतन करने पर कर सकते हैं जीवन की समस्याओं का समाधान: बीके पूनम

Metro Plus

बीके पब्लिक हाई स्कूल में किया गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Metro Plus