Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारा जाएगा: सीमा त्रिखा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 12 दिसम्बर: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाओं को विकसित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। सरकारी स्कूलों के माध्यम से इस दिशा में जल्द ही नए-नए कदम उठाए जा रहे है। ये विचार स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ने आज यहां एनएच-5 स्थित सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
सीमा त्रिखा ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, पीने के पानी व शौचालयों संबंधित समस्याएं, अध्यापकों की संख्या तथा स्कूलों के अपग्रेड से संबंधित आदि जैसी विस्तृत रिपोर्ट लिखित में उन्हें दे ताकि इन समस्याओं को दूर करा जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में लगे हुए सरप्लस अध्यापकों को उन स्कूलों में लगाया जाएगा जहां-जहां अध्यापकों की कमी है।
श्रीमति त्रिखा ने कहा जहां राज्य सरकार सभी सरकारी स्कूलों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है वहीं सभी सरकारी अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में समय पर पहुंचकर शिक्षा के स्तर में भी गुणवत्ता लेकर आएं। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वह स्कूल की छुट्टी के बाद भी एक्सट्रां कक्षाएं लगाकर बच्चों के रिजल्ट को सुधारे।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार की ओर से कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के उद्धार के लिए कोई भी प्रधानाचार्य और अध्यापक उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकता है। वे सरकार और उनके बीच सेतू बनकर उनकी समस्याओं को दूर कराने का काम करेंगी। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डीसी चौधरी, उप-जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत सिंह, बीडीओ रितु चौधरी, सतेन्द्र वर्मा, स्कूल की प्रिंसीपल किरण कौशिक, भाजपा नेत्री रीटा गोंसाईं आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:
विधायक सीमा त्रिखा एनएच-5 स्थित सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए।21

11


Related posts

आखिर क्यों नहीं जलाया जाता बांस की लकड़ी को, इसके पीछे धार्मिक कारण है या वैज्ञानिक कारण?

Metro Plus

SRS ग्रुप के डॉयरेक्टर बिशन बंसल की महलनुमा दूसरी कोठी भी सील

Metro Plus

रोटरी क्लब मिड टाउन ने सिलाई मशीनें बांटी

Metro Plus