Metro Plus News
उद्योग जगतदिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

Shivalik Prints के नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल को किया गया Highest Global Export Award से सम्मानित

केन्द्रीय उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु व केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी ने AEPC द्वारा आयोजित Export Awards Recognizing  Excellence 2016-17 समारोह में दिया अवार्ड
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 20 जनवरी: शहर के दो उद्योगपति भाईयों ने एक्सपोर्ट के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम पूरे देश में ही नहीं अपितू पूरी दुनिया में रोशन किया है। ये दोनों उद्योगपति भाई हैं नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल जोकि शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं। इन दोनों भाईंयों को केन्द्रीय उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु व केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी ने Highest Global Export में 500 करोड़ से ज्यादा की टर्न ओवर के बिजनेस के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया है।
Apparel Export Promotion Council  (AEPC) द्वारा आयोजित Export Awards Recognizing Excellence 2016-17 समारोह में दोनों केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा बतौर मुख्य अतिथि यह अवार्ड इन दोनों भाईयों को देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में देशभर के उन उद्योगपतियों को अलग-अलग टर्न ओवर की केटेगरी में सम्मानित किया गया जिन्होंने सन् 2016-17 में एक्सपोर्ट के क्षेत्र में अपनी Outstanding Performance दी। नई दिल्ली के ली-मेरेडियन होटल में AEPC के चेयरमैन अशोक जी रजानी द्वारा आयोजित इस समारोह में केन्द्रीय उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु व केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी मुख्य अतिथि के मौजूद थे जबकि केन्द्रीय टेक्सटाईल राज्यमंत्री अजस टेमटा तथा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर।
शहर के इन दो उद्योगपतियों नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल को यह अवार्ड मिलने पर फरीदाबाद जिले के उद्योगपतियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन रोटेरियन के.सी.लखानी, एफआईए के पूर्व प्रधान नवदीप चावला, सुनील गुलाटी, संजय गुलाटी, बी.आर.भाटिया आदि ने दोनों भाईयों को उक्त अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है।
नरेन्द्र अग्रवाल का संक्षिप्त परिचय:-
दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय से ग्रेजुएट नरेन्द्र अग्रवाल ने सन् 1979 में बिजनेस के क्षेत्र में अपने परिवारिक बिजनेस में कदम रखा। नरेन्द्र अग्रवाल का विश्वास था कि एक सफल बिजनेस के लिए दृड़ संकल्प का होना जरूरी है। एक कामयाब बिजनेसमेन बनने के लिए उन्होंने अलग-अलग स्तर पर फैसले लिए जिनके सकारात्मक परिणाम भी निकले। सन् 2007 में बिजनेस के पारिवारिक विभाजन के बाद उन्हें शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के रूप में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने Textile Processing (Dying & Printing) के क्षेत्र में Women Fabrics का 30 करोड़ के वार्षिक टर्न ओवर के साथ अपने छोटे भाई मुकेश अग्रवाल के सहयोग से अपना बिजनेस शुरू किया। यहां से इन्होंने अपनी बिजनेस कौशलता का परिचय देते हुए देश-विदेश में नई ऊचाईंयों को छुआ तथा एक्सपोर्ट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसी का परिणाम था कि अपने छोटे भाई मुकेश अग्रवाल के सहयोग से सन् 2007 में 30 करोड़ की टर्न ओवर से शुरू हुआ इनका एक्सपोर्ट बिजनेस सन् 2016-17 मेंं मात्र 8 साल के अंदर बढ़कर 1025 करोड़ की टर्न ओवर तक पहुंच गया जोकि आज की तारीख में बढ़कर करीब 1200 करोड़ हो चुका है।
यही कारण रहा कि शहर के इन दो उद्योगपति भाईयों नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल को केन्द्रीय उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु व केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी ने देशभर के अंदर एक्सपोर्ट के क्षेत्र में उनके योगदान के उनके बिजनेस कौशल को देखते हुए हाईस्ट ग्लोबल एक्सपोर्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया है।
नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल ने बताया कि अब उनका लक्ष्य अगले पांच साल में अपनी कंपनी शिवालिक प्रिंट्स के इस टर्न ओवर को 1200 करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ करने का है जिसके लिए वे प्रयारसरत हैं। उनकी सैक्टर-6 में 12 यूनिट, सैक्टर-24 में 3 यूनिट तथा सैक्टर-58 में एक यूनिट हैं जिनमें फिलहाल करीब 20 हजार लोग काम कर कंपनी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बकौल नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल वे CSR के तहत सामाजिक क्षेत्र में भी समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने पिछले दिनों लखनऊ से 20 हजार पौधे मंगवाकर उनका पौधारोपण कंपनी के लोगों से करवाया था। बाकायदा इसके लिए उन्होंने इन लोगों से शपथ-पत्र भरवाकर उनसे इन पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करने का प्रण भी लिया था।
वहीं मुकेश अग्रवाल रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साऊथ ईस्ट के प्रधान के तौर पर नए-नए प्रोजेक्ट कर समाजसेवा के काम में जुटे हुए हैं।


Related posts

द्रोणाचार्य स्कूल में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

Kundan Green स्कूल में शहर की एकमात्र Shooting Range का उद्वघाटन किया मूलचंद शर्मा ने।

Metro Plus

सरकार को लगेगा करोड़ों के राजस्व का चूना ? जानिए कैसे?

Metro Plus