Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

धर्म का रास्ता समाज सेवा का सबसे उत्तम रास्ता है: विपुल गोयल

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
बल्लभगढ़ , 20 जनवरी: बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में गत 12 जनवरी से शुरू हुई श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के मौके पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि धर्म का रास्ता समाज सेवा का सबसे उत्तम रास्ता है। उनके अनुसार प्रत्येक धार्मिक आयोजन समाज सुधार में अपनी अलग से भूमिका निभाता है और श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह शिव महापुराण इसी कड़ी में एक अहम योगदान है।
इस अवसर पर उनके साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजेश नागर, हरियाणा प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, वार्ड नंबर 37 से नगर-निगम का चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ रहे महेश गोयल, पुनहाना से पधारे प्रमुख भट्टा व्यापारी मोहन सिंगला, अरुण बजाज, उद्योगपति योगेश कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री विपुल गोयल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों को करना कहीं ना कहीं समाज में एकता और सामंजस्य स्थापित करना एक ही बात है। उनके अनुसार उनको कई बार इस कथा के व्यास श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज को सुनने का मौका मिला है और जिस प्रकार से श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज कथा का व्याख्यान करते हैं उसको सुनने के बाद आदमी की मन की आंखें खुल जाती है। इस आयोजन के लिए श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट को बधाई देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि वह ट्रस्ट के साथ हर प्रकार से हमेशा खड़े हैं।
इस मौके पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि उन्होंने अनेक कथाओं में हिस्सा लिया है लेकिन पहली बार उनको ऐसा लग रहा है कि तू यहां से जा मत केवल कृष्णा स्वामी जी महाराज को सुनता रहे। उनके अनुसार अग्रवाल धर्मशाला में हो रही कथा इस क्षेत्र के लिए एक उदाहरण है।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल मन साफ होता है बल्कि हमें आपस में मिलने का भी मौका मिलता है। इस मौके पर उन्होंने संस्था को 21000 रूपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमेशा से समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम करते हैं।
इस अवसर पर वार्ड नंबर-37 से चुनाव लड़ रहे महेश गोयल ने यहां आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस आयोजन के लिए ट्रस्ट को बधाई दी इससे पूर्व कथा में नगर-निगम के पूर्व पार्षद जगन डागर, युवा भाजपा नेता अजय गुप्ता, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पलवल के प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर डागर, युवा समाजसेवी मनोज कुमार गुप्ता तथा नगर-निगम के पूर्व पार्षद योगेश कुमार धींगड़ा ने भी भक्तों को संबोधित किया। इन सभी का कहना था कि इस तरह के आयोजन समाज में अपना-अपना महत्व रखते हैं तथा समाज को इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद बिलाल ने कहा कि उनको इस तरह के आयोजनों को देख कर अनोखे आनंद की अनुभूति हो रही है जिसके लिए वह श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के महामंत्री बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट जल्द ही चावला कॉलोनी के मुख्य बाजार में खरीदे गए जमीन के टुकड़े पर निशुल्क श्री देव गुरु बृहस्पति डिस्पेंसरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को कथा के सम्मापन के मौके पर एक विशाल यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में ही किया जाएगा।


Related posts

रोटरी क्लब अरावली को बनाएंगे एक वाइब्रेट क्लब: सचिन चिलाना

Metro Plus

जिले में कोरोना के अब कितने पॉजिटिव मामले देखे!

Metro Plus

Rtn. Sanjeev Rai Mehra बने Rotary के डिस्ट्रिक गर्वनर नॉमिनी डेजिनेट DGND

Metro Plus