Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादरोटरीहरियाणा

Rotary Blood Bank की AGM में कई मुद्दे पास किए गए

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जनवरी: रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद की वार्षिक एजीएम ब्लड बैंक के प्रधान रोटेरियन सुभाष कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव रोटेरियन शशिकांत मूंधड़ा के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में ट्रस्ट के अधिकतम सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में रोटरी ब्लड बैंक के कई महत्वपूर्ण निर्णय रखे गए जोकि सर्वसम्मति से पास हो गए। इसके लिए रोटरी ब्लड बैंक के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित सदस्यों व संरक्षकों का धन्यवाद किया।
इस एजीएम में ब्लड बैंक के पैटर्न रो० के.सी. लखानी, रो० सुभाष कुमार, रो० शशिकांत मूंधड़ा, रो० जे.एस. कल्सी, रो० दीपक प्रशाद, रो० सतीश अदलखा, रो० पी.एल. जुनेजा, रो० जितेंद्र अरोड़ा, रो० एच.एल. भुटानी, रो० एम.के. मेहतानी, रो० सी.पी. धारा, रो० अरुण आहूजा, रो० ओ.पी. भरतिया, रो० जगबीर सिंह तेवतिया, रो० संजीव चितकारा, रो० अनिल कुमार भारद्वाज, रो० सुरेश चंद्र, रो० आई.जे. कालिया, रो० नीरज भुटानी, रो० वी.के. चक्रवर्ती, रो० प्रेम पसरीचा, रो० जगजीत सिंह, रो० कृष्ण कौशिक, रो० अरुण बजाज, रो० जे.एस. गुप्ता, रो० एस.एस. बांगा सहित फरीदाबाद के विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रधान रो० अनिल बहल, रो० तरुण कुमार गुप्ता,रो० नवीन गुप्ता, रो० राजीव किशोर, रो० नरेश वर्मा, रो० भूपेन्द्र विरदी, रो०विकास गरोडिय़ा, रो० संजय जुनेजा आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।


Related posts

Digital Literacy – Awareness Seminar @ NSIC

Metro Plus

राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय में छात्राओं को तनाव रहित परीक्षा के लिए मोटिवेट किया

Metro Plus

विश्व सीओपीडी दिवस पर संतोष हॉस्पिटल में एक जागरूकता अभियान चलाया गया

Metro Plus