Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गणतंत्र दिवस पर हमारा संविधान लागू हुआ था, इस दिन को स्वर्णिम दिन के रूप में याद किया जाता है:धर्मबीर भड़ाना

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जनवरी: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर-21डी में आरडब्लयू ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और झंडा फहराया। इस मौके पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हमारा संविधान लागू हुआ था और भारत के इतिहास में इस दिन को स्वर्णिम दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों ने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए अपनें प्राणों का बलिदान दिया और उसके बाद हमें आजादी प्राप्त हुई। इसके तीन वर्ष बाद देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। तभी से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया जाता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और इस दिन सभी जातियों के लोग भेदभाव को भूलकर समानता के अधिकार के तहत तिरंगे को फहराते हैं।
श्री भड़ाना ने कहा कि हमारे मजबूत संविधान की वजह से आज भारत देश जोकि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि फिल्म पद्मावति का विरोध जायज है, मगर जिस प्रकार से स्कूली बसों को जलाया जा रहा है वह निंदनीय है और एक आदर्श समाज में इस तरह के हिंसक प्रदर्शन के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज का नाम इतिहास में वीर गाथा के रूप में लिखा जाता है, इसलिए कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे समाज का नाम खराब हो।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था के सदस्य जयप्रकाश शर्मा, किशन कुमार नागपाल, जितेंद्र सेठी, राकेश तिवारी, आत्माराम छावड़ा, एस.पी. सेठ, बी.एन. शर्मा, पुष्पा शर्मा, सुधीर गुप्ता, दिनेश चौहान, आर.एन. सिंह, ओ.पी. सलूजा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।


Related posts

पलवल से आने वाली छात्राओं को मिलेगा बस सेवा का लाभ

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने इंटर कॉलेज मीडिया क्विज का किया आयोजन

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार झटका

Metro Plus