Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

उद्योगों के लिए 4.0 डिजीटल कैपाबिल्टी जरूरी: जेपी मल्होत्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,15 फरवरी: उत्पादकता वास्तव में एक मिशन और एक मुहिम है जिसके लिए सभी वर्गों का तालमेल सामंजस्य और श्रमिक प्रबंधन के बीच बेहतर संबंध जरूरी हैं। उत्पादकता हमारी प्रक्रिया का एक प्रदर्शन है और सफलता की ओर कदम है जिस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने यहां प्रोडक्टीविटी वीक 2018 के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में उद्योगों के लिए 4.0 डिजीटल कैपाबिल्टी जरूरी है और इसका सीधा सा अर्थ है कि उद्योगों तक यह बात पहुंचाई जाए कि वे किस प्रकार बिजनेस करें। उन्होंने कहा कि 4.0 स्टैटेजी हमारे भावी कदमों, योजनाओं को जहां नया आकार देती है वहीं इससे उद्योग के विकास और विस्तार की संभावनाएं भी बढ़ती हैं।
प्रोडक्शन वीक सेलीब्रेशन के तहत किए गए आयोजनों की जानकारी देते श्री मल्होत्रा ने बताया कि इसमें फस्र्टएड ट्रेनिंग सेमिनार, थीम सेमिनार, प्रोडक्टीविटी पर विशेष सैशन, हरियाणा प्रोडक्टीविटी न्यूज नाम न्यूज लैटर, सोशल मीडिया पर पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता और प्रोडक्टीविटी संबंधी संदेश प्रदर्शित किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान नवदीप चावला ने हरियाणा प्रोडक्टीविटी न्यूज के विशेषांक का विमोचन किया। विशिष्ट अतिथि एम.पी. रूंगटा ने सुरक्षा व उत्पादकता संबंधी पोस्टर्स को लान्च किया। मंच पर सर्वश्री संजय वधवान, एम.पी. रूंगटा, जे.पी. मल्होत्रा, डॉ० नीलम गुलाटी, ऋषि द्विवेदी, ए.एन. शर्मा, सुनील गुप्ता, टी.सी. धवन, विजय राघवन, जी.सी. नारंग की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सभी ने श्री मल्होत्रा व उनकी टीम की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस मौके पर नवदीप चावला ने प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा उत्पादकता संबंधी जागरूकता, सुरक्षा प्रशिक्षण और शॉप फलोर पर कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते काउंसिल को सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन किया। सिडबी के महाप्रबंधक ऋषि द्विवेदी और अनुपम ने आईओटी सिस्टम तथा सिडबी के उद्यमी मित्रा पोर्टल व क्राईसीडैस संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की प्रिंसीपल नीलम गुलाटी ने मोटीवेशन व प्रोडक्टीविटी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वास, रिवार्ड व करियर ही प्रोडक्टीविटी के मुख्य टूल हैं। कार्यक्रम में आए हुए एम.पी. रूंगटा ने एमएसएमई सैक्टर से इंडस्ट्री 4.0 के अनुरूप डाटा कलैक्शन, विश£ेषण व निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर निवेश बिश्रोई ने ई-गार्ड, ई-सुपरवाईजर और सिस्टम के तहत स्मार्ट फैक्टरी संबंधी प्रेजैन्टेशन प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सर्वश्री नवदीप चावला, एम.पी. रूंगटा, एच.के. बत्तरा, के.सी. लखानी, ऋषि द्विवेदी, डॉ० नीलम गुलाटी, एच.एल. भुटानी, जे.पी. मल्होत्रा को मोटीवेशनल प्रौडक्टीविटी अवार्ड से सम्मनित किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते ए.एन. शर्मा ने बताया कि इम्पीरियल आटो, लखानी फुटवियर, जेसीबी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इनके नाम का चयन 107 स्लोग्नस में से किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव संजय वधावन ने प्रस्तुत करते सप्ताह भर की गतिविधियों की जानकारी दी।


Related posts

राजेश नागर ने 7 करोड़ रूपए की लागत से होने वाले विकास कार्यो के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

Metro Plus

FMS स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

पृथला टोल टैक्स को लेकर कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया ने DC के नाम सौंपा ज्ञापन

Metro Plus