Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शिक्षाविद नरेन्द्र परमार के ससुर P.S. पुंडीर हुए ब्रह्मलीन, अंतिम संस्कार आज दोपहर 12.30 बजे

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट 
फरीदाबाद, 22 फरवरी: पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसिपल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के मेंबर नरेन्द्र परमार के ससुर जी व रीना परमार के पूजनीय पिता जी श्री पी.एस. पुंडीर (70) आज अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रातः 3 बजे ब्रह्मलीन हो गए हैं।
उनका अंतिम संस्कार आज वीरवार, 22 फरवरी को बाईपास रोड सेक्टर-8 सीही स्थित शमशान घाट पर दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। श्री पुंडीर अपने पीछे एक बेटा और रीना परमार सहित 2 बेटी व भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एक लंबे समय तक Aggarwal Sr. Sec. School, Ballabgarh के प्रिंसिपल रहे पी.एस. पुंडीर पिछले काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनका सेक्टर-16 के QRG Central Hospital में ईलाज चल रहा था जहां आज प्रातः 3.00 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
शिक्षाविद नरेंद्र परमार@ Bunty के ससुर जी के इस निधन पर मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एवं उनके समधी ओ.पी. परमार सहित रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, डॉ. सुभाष श्योराण, सुभाष जैन, आकाश बहल, अतुल देव सर्राफ, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, शिक्षाविद्व डॉ.सुभाष श्योराण, टी.एस. दलाल, एस.पी. सिंह, महेंद्र सर्राफ, विजय गांधी, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, प्रेसिडेंट इलेक्ट सतीश फोगाट, संजय गर्ग, प्रमोद मैनी, संजय अत्री, अंकित अग्रवाल, सौरभ मित्तल, एच.के. गोयल, संजीव सूद, लवली पांचाल, संजीव आहूजा, संजय मेंदीरत्ता, बी.डी. शर्मा, अरुण पुंडीर, एन.एस. यादव सहित शिक्षा जगत, राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।

op


Related posts

खट्टर बताएं कि हरियाणा के स्कूलों के 14,000 करोड़ रूपये कहां गए: केजरीवाल

Metro Plus

रोटरी ने पूरा किया टॉयलेट प्रोजेक्ट फॉर Girls & Boys, विधायक राजेश नागर ने किया उद्घाटन।

Metro Plus

बच्चों पर विशेष ध्यान दें लोग, बच्चे ही भारत का भविष्य: राजेश नागर

Metro Plus