Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

Industry 4.0 की व्यावहारिकता को समझ इसे वास्तविक और यथार्थ के रूप में स्वीकार करने लगी हैं: जे.पी. मल्होत्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 फरवरी: हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा यहां प्रोडक्टीविटी Week-2018 राउंड टेबिल कांफ्रैंस के साथ सम्पन्न हुआ। राउंड टेबिल में काउंसिल के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने कहा कि इंडस्ट्री 4.0 की व्यावहारिकता को समझी है और कंपनियां इसे वास्तविक और यथार्थ के रूप में स्वीकार करने लगी हैं।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि लागत में कटौती, उत्पादकता में सुधार, लचीलापन और श्रमिकों की संतुष्टि के लिये तकनीक जिसमें 3D प्रिंटिंग, सेंसर, इन्टैन्ट of थींग्स, डाटा कलैक्शन और विशषण शामिल हैं, पर ध्यान दिया जाना वर्तमान समय की मांग है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि उत्पादकता, सुरक्षा और लागत एक ही श्रृंखला से जुड़े तथ्य हैं जिन पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
इससे पूर्व वेस्ट मैनेजमैंट व कास्ट कंट्रोल पर प्रेजैन्टेशन देते हुए सुश्री चारू स्मिता ने बताया कि किस प्रकार थ्री डी प्रिंटिंग कास्ट और बेस्ट को कम करने में सहायक है।
आईएमटी फरीदाबाद के डा० पारूल खन्ना ने रि-साईकिल और रि-यूज को कम करने की तकनीक से अवगत कराया जबकि सुश्री तान्या चन्द्रन ने प्रोडक्टीविटी को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी दी।
ब्रह्मकुमारी सुश्री पूनम वर्मा ने कहा कि यदि कर्मचारी और कंपनी का स्टॉफ प्रसन्न है और वह काम पर आते और जाते हुए खुश रहता है तो इससे संस्थान में सकारात्मक माहौल बनता है और उत्पादकता में बढ़ोतरी के अवसर बनते हैं।
श्री मल्होत्रा ने सभी महिला स्पीकरस को बधाई देते कहा कि जिस प्रकार उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित 62 से अधिक प्रतिभागियों को मोटीवेट किया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है।
कार्यक्रम में जैनर एक्वामैट, जेसीबी पावर, विंग्स आटो, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एड ऑन, सुपरसील, भारतीय वाल्व, नीलकंठ फाउंडेशन, हाईटैक इंजीनियरिंग, जेसीबी इंडस्ट्रीज, इम्पीरियल आटो, सेज मैटल, कुबेर एंटरप्राईजेज, कार्तिक इलैक्ट्रोनिक, रिंकू रबड़, कॉसमॉस फाइबर, साईं पैकेजिंग, ग्रावोर लिंक से प्रतिभागी शामिल हुए।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि प्रोडक्टीविटी वीक 2018 के तहत 8 फरवरी को मीडिया इंट्रैक्शन, 9 फरवरी को बेसिक फस्र्टएड ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 50 मिडिल स्तर के सुपरवाईजर शामिल हुए। 12 फरवरी को थीम सेमिनार में 75 एमएसएमई यूनिटों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें मुख्यत: सर्वश्री नवदीप चावला, एम.पी. रूंगटा, ऋषि द्विवेदी, प्रो. नीलम गुलाटी, निमिश बिश्रोई, शैलेन्द्र चौरसिया स्पीकर थे।
15 फरवरी को नेशनल प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा जारी से$फ्टी पोस्टर वितरित किये गये। यही नहीं हरियाणा प्रोडक्टीविटी न्यूज़ का विशेषांक जारी किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में लखानी, जेसीबी व आईएआई कंपनियां विजेता रहीं और 200 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों तक प्रोडक्टीविटी संदेश को पहुंचाया गया।
सर्वश्री एच.एल. भुटानी, ए.एन. शर्मा, जी.सी. नारंग और संजय वधावन ने प्रोडक्टीविटी वीक में शामिल सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि यह सप्ताह प्रोडक्टीविटी के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

 


Related posts

विक्ट्री क्लब और रविंद्र फागना स्पोट्र्स प्रमोशन क्लब द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का समापन

Metro Plus

YMCA के छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किया प्रदर्शन

Metro Plus

सत्ता में मदमस्त पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को नहीं है लोगों के स्वास्थ्य की चिंता: विकास चौधरी

Metro Plus