Metro Plus News
दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

…अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का बेटा नजर आएगा रूपहले पर्दे पर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 26 फरवरी: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा० अशोक तंवर का बेटा अनिरूद्व ललित माकन तंवर जल्द ही पर्दे पर नजर आएगा। तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर अपने बेटे को लेकर फिल्म बना रही है, जोकि पंजाब-हरियाणा की संस्कृति से जुड़ी हुई है। फिल्म के दो गानों की शूटिंग भी मनाली में पूरी हो चुकी है, जिसमें से एक गीत प्रभ गिल, एक गीत गुरलेज अख्तर ने गाया है, जबकि डयूएट गीत पाकिस्तान के सुप्रसिद्ध सूफी गायक अली आबास ने गाया है। डॉ० अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका माकन तंवर खुद इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। अनिरुद्व ललित माकन तंवर मुख्य अभिनेता की भूमिका में होंगे। अवंतिका माकन तंवर पूर्व राष्ट्रपति पंडित शंकर दयाल शर्मा की नातिन व स्व० ललित माकन की बेटी है। फिल्म का नाम तय होना अभी बाकी है, लेकिन फिल्म निर्माता अजय चंडोक और प्रोड्यूसर अवंतिका माकन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। फिल्म में संगीत कप्तान लाडी ने दिया है, गीत वीरेंद्र नाथू माजरा ने लिखे हैं।
अवंतिका माकन तंवर ने बताया कि अनिरूद्व ललित माकन तंवर के साथ मनाली में शूट हुए गीतों में आंचल त्यागी नायिका की भूमिका में हैं। इन गीतों की कोरियोग्राफी सुप्रसिद्व कोरियोग्राफर रितचि, बुर्टन ने की है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी और फिल्म पंजाब-हरियाणा की संस्कृति पर आधारित होगी।


Related posts

पीयूष ग्रुप के मालिकों के खिलाफ भगवान ने कराया मुकदमा दर्ज

Metro Plus

समाज में प्रत्येक परिवार एक गाय को पालने की जिम्मेवारी ले: चेची

Metro Plus

हिन्दी दिवस पर साहित्यकार डा० इंदू गुप्ता का सम्मान

Metro Plus