Metro Plus News
फरीदाबाद

गरीब व होनहार बच्चों की मदद करना एक पुनीत कार्य है: रणबीर फौगाट

नर सेवा ही नारायण सेवा है: सतीश फौगाट
नवीन गुप्ता
बल्लबगढ़, 20 दिसम्बर: समयपुर-सोहना रोड़ स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज स्कूल के 100 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। ये स्वेटर वरिष्ठ इनेलो नेता रूपचन्द लाम्बा के सौजन्य से वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर फौगाट ने कहा कि गरीब व होनहार बच्चों की मदद करना एक पुनीत कार्य है। फौगाट शिक्षण संस्था किसी भी ऐसे बच्चे को पढ़ाई से महरूम अर्थात वंचित नहीं होने देगी जो होनहार व प्रतिभावान तो है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है। समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति और दानी एवं उदार हद्य के व्यक्तियों से आर्थिक मदद लेकर संस्था इस पुनीत कार्य को अंजाम देती रहती है।
इस अवसर पर मान्या, नीतू, अंसारी, जावेद, तान्शु, काजल, किशन, कपिल, निदा, हंसिका, जयसिंह, सुमित, अंजलि, चेतन भारद्वाज, राखी, मनीषा, सविता, कंचन सैनी, पूजा, पायल, संजीव, शबनम, सत्यम, शम्भु आदि बच्चों को स्वेटर देकर लाभान्वित किया गया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह ने रूपचन्द लाम्बा का इस उदार कृत्य के लिए धन्यवाद दिया और उनकी बरकत व तरक्की की भगवान से दुआ मांगी।
फौगाट स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जो व्यक्ति विशेष या संस्था विशेष ऐसे नेक कार्यो में सहयोग करती है या करवाती है वह बधाई के पात्र है।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानचार्या निकेता सिंह, उप-प्रधानचार्या सुमन भल्ला, डीपीई दीपचन्द, खेल कोच सुनील बीसला, उषा, मंजू तिवारी, उमेश गुप्ता, कुणाल, नरेश, मुकेश सेन, शोभाराम, किरण शर्मा, संध्या चौधरी, माया, पूजा आदि मौजूद थे।


Related posts

Resource Utilization Enhances Productivity & all Stakeholders have equal role & responsibility

Metro Plus

Vidyasagar International की चार विद्यार्थियों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

Metro Plus

बीके पब्लिक हाई स्कूल में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव

Metro Plus