Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सर्व सेवा सुरक्षा समिति व नेशनल एन्टी करप्शन द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 फरवरी: सर्व सेवा सुरक्षा समिति व नेशनल एन्टी करप्शन द्वारा संजय कॉलोनी सैक्टर-23 में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में देशभक्ति गीत, होली लोक गीत, रागनी आदि अनेक कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। होली के गीत सुन लोगों ने खूब आनन्द लिया व गुलाल तथा फूलों की होली खेली गई। समारोह के मुख्य अतिथि पंडित शिवचरण लाल शर्मा, भूतपूर्व मंत्री अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मुकेश कुमार, मुकेश शर्मा, नीरज शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा अखिल भारत, सुमित राव, जे.पी. अग्रवाल, टैफिक ताऊ वीरेन्द्र सिंह, हरियाणा पुलिस कवि देवेन्द्र व उनकी पूरी टीम आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सर्व सेवा सुरक्षा समिति व एन्टी करप्शन क्राइम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि ये संस्था समाज के नेक कार्यों में कार्य करती रहती है। समिति जरूरतमंद लोगों को कपड़े देना, बुजुर्गों की सेवा करना, गरीब बच्चों का दाखिला करना, किताबें देना, समय-समय पर गरीबों को भोजन कराना, सफाई अभियान चलाना, घरेलू हिंसा, महिलाओं पर हो रहे शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, गरीब कन्याओं की शादी में सहायता करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों, पेट्रोल पम्पों, गांवों आदि में पूरी टीम के साथ जाकर लोगों को इनके प्रति जागरूक करना आदि समाजसेवा से जुड़ें कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि करनपाल शर्मा, लाला फरीदाबाद अध्यक्ष एंटी करप्शन व पूरी टीम ने सहयोग दिया इसके लिए सभी का आभार प्रकट करते हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेश कुंडू, एम.पी.सिंह, एंटी करप्शन ओमप्रकाश, शिवदत्त पंडित, नीरज शर्मा, राकेश सालवान, दयानंद, धर्मवीर सिंह, अनिल बंसल, इंद्रराज, कमल चंदीला, सुरेश वर्मा, राजपाल शर्मा, विष्णु पंडित, देवेन्द्र शर्मा, एंटी करप्शन महिला मोर्चा से लक्ष्मी शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लक्ष्मी गुप्ता, ऊषा चौहान, अंगूरी देवी, विमला देवी, वीना देवी, सरोज देवी आदि उपस्थित थे।


Related posts

बैंकों में जमा जनता का पैसा हडपकर बड़े उद्योगपतियों का क़र्ज़ा माफ करेगी मोदी सरकार, कानून बनकर तैयार

Metro Plus

मोर्निंग हेल्थ क्लब ने पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत टॉऊन पार्क में किया ट्री गार्ड सहित पौधारोपण

Metro Plus

सुमित गौड़ ने लेबर चौक और बल्लभगढ़ में मास्क, साबुन व सेनिटाईजर बांटे

Metro Plus